
नोएडा में एयरपोर्ट के पास घर लेने का सपना सिर्फ 7 लाख रुपये में होगा सच
नोएडा। अगर आपका भी किसी बड़े व हाईटेक शहर में घर होने का सपना है तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। आप महज 5 से 7 लाख रुपये में एनसीआर के शहरों में अपने सपनों का आशियाना खरीद सकते हैं। हालांकि अभी आप सोच रहे होंगे कि भला इतनी कम रकम में हाईटेक शहर में घर कैसे मिल सकता है। तो आपको बता दें कि यह बिलकुल सच है।
दरअसल, सरकार द्वारा एक ऐसी स्कीम शुरू की गई है जिसमें लोगों को महज पांच से सात लाख रुपये में फ्लैटघर दिए जा रहे हैं। जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। फिर ऐसा न हो कि आपके हाथ से ये बेहतरीन मौका छूट जाए।
किन शहरों में मिल रहे फ्लैट
आज की इस महंगाई के जमाने में हर किसी का सपना एनसीआर के शहरों में बसने का होता है। वहीं अगर खुद का घर हो तो उसकी बात ही अलग है। आपका भी यह सपना पूरा हो सकता है। क्योंकि आप सस्ते में ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद जैसे शहरों में अपना खुद का फ्लैट खरीद सकते हैं। वह भी बहुत सस्ते में।
सात लाख रुपये में मिल रहा मकान
दिल्ली से सटे गेटर नोएडा के सेक्टर एमयू 2 में बीएचएस 16 स्कीम के तहत यमुना प्राधिकरण महज 7 लाख रुपए में फ्लैट दे रही है। यह फ्लैट प्राधिकरण की अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत यमुना एक्सप्रेस-वे के पास सोसायटी में दिए जा रहे हैं। अगर आप भी इसमें इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन कर सकते हैं।
क्या है स्कीम?
बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार प्रत्येक बड़े शहरों में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत लोगों को सस्ते में घर मुहैया करा रही है। इसके लिए फ्लैट तैयार करने वाले बिल्डरों को इंसेंटिव भी दिए जाते हैं। इसके तहत बिल्डरों द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत महज 5 से 7 लाख रुपए रखी गई है।
फ्लैट लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
यदि आप भी फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो आपको पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हो सकता है कि सस्ता फ्लैट लेने के चक्कर में आप फंस जाएं। दरअसल, फ्लैट लेने से पहले आपको बिल्डर का रेरा का रजिस्ट्रेशन चेक करना चाहिए। साथ ही यह भी देखना चाहिए कि बिल्डर को अफोर्डेबलल हाउसिंह पॉलिसी के तहत सर्टिफिकेट मिला है या नहीं। इन सभी पड़ताल के बाद ही अपना मकान बुक कराएं।
फ्लैट लेने के लिए हैं ये शर्त
अगर आप अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपकी सालाना कमाई 3 लाख रुपए होनी चाहिए। इसके लिए इनकम प्रूफ और एफिडेविट आपको जमा कराना होगा।
Published on:
15 Jul 2018 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
