
नोएडा. लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करते। इसकी बानगी नोएडा के सेक्टर-107 स्थित एक गांव में देखने को मिली है। अब यह शादी लोगों में चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि दो भाई नीतीश और अनुज दूल्हा बनकर हेलीकॉप्टर में सवार होकर हरियाणा के घंगोली गांव पहुंचे और शादी कर अपने ससुराल के गांव के दो-तीन भी चक्कर लगाए। इसके बाद दुल्हन को हेलीकॉटर में बिठाकर आसमान की सैर करवाई और फिर अपनी दुल्हन को लेकर गांव लौट आए। इस बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते रहे।
दरअसल, यह अनूठी शादी नोएडा सेक्टर-107 स्थित सलारपुर गांव में हुई है। हेलीकॉप्टर से विवाह करने के बाद लौटे दो भाई नीतीश और अनुज दूल्हा और उनकी दुल्हनों का सलारपुर पहुंचने पर लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। दरअसल, सलारपुर के रहने वाले दो भाई नीतीश और अनुज अपनी शादी को यादगार बनाने चाहते थे। इसलिए दिल्ली से फाइव सीटर हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। फिर उसमें सवार होकर दूल्हे बने दोनों भाई दो भाई नीतीश और अनुज हरियाणा के गांव घंगोली में दुल्हन के घर के लिए रवाना हुए। दूल्हों का हेलीकॉप्टर उतारने के लिए दोनों ही गांव में अस्थायी हेलीपेड बनाया गया था। जहां दूल्हों का हेलीकॉप्टर ससुराल के दो-तीन चक्कर लगाने के बाद उतरा। बाद में दोनों बहनों की दोनों भाइयो से शादी हुई।
शादी की रस्म पूरी होने के बाद हेलीपेड से ही दोनों दुल्हनों का विदा किया गया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर सलारपुर पहुंचे। जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान दूल्हे नीतीश व अनुज ने बताया कि उनका और उनके परिवार वालों का सपना था कि वे इस शादी को यादगार बनाए। इसलिए वे हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए और दुल्हन को लेकर आए। नोएडा में हुई यह शादी नोएडा में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
02 Feb 2020 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
