28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: 382 करोड़ रुपये से घर-घर पहुंचेगा Gangajal, सीवर की समस्या भी होगी खत्म

Highlights: -26 नए मरम्मत के कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया -इन पर 3.48 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे -एसटीपी के लिए 2 नए कार्यो के लिए टेंडर जारी किया गया

2 min read
Google source verification
15_11_2019-jal_jeevan_mission_19759718.jpg

नोएडा। शहर में भीषण गर्मी के कारण कई इलाको में लोग पानी का संकट झेल रहे हैं। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टरों व ग्रामों में पेयजल (drinking water) की व्यवस्था करने के लिए गंगाजल (Gangajal) व एसटीपी (STP Plant) के कार्यों के लिए प्राधिकरण इस वित्तीय वर्ष 382.36 करोड़ ख़र्च करने कि योजना बनाई है। अधिकारियों का दावा है कि इस योजना के पूरा होने के बाद गंगा जल नोएडा शहर के कोने–कोने तक पहुँच जाएगा। साथ ही सीवर की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। इसके अलावा 26 नए मरम्मत के कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। इन पर 3.48 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह एसटीपी के लिए 2 नए कार्यो के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पहली बार Transgender को समर्पित होगा Metro Station, खास सुविधाओं के साथ मिलेगा रोजगार

दरअसल, गंगाजल को नोएडा शहर के अंतिम कोने तक पहुंचाने और सीवर की समस्या का समाधान करने के लिए प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण इस वित्तीय वर्ष 382.36 करोड़ ख़र्च करेगा। इस बजट से 117 कार्य होंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यो में नए और मरम्मत के काम शामिल है। पुरानी जर्जर लाइनों को ठीक कराया जाएगा,लिकेज न हो इसको ठीक कराया जाएगा। साथ ही घर घर तक गंगाजल की सप्लाई हो इसके लिए नई लाइनें भी बिछाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: जंगल से मिला 50 लाख साल पुराना Elephant Fossil, वैज्ञानिक भी हैरान

नोएडा प्राधिकरण कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि जल एवं गंगाजल के लिए 11 नए कार्यो के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इन पर 22 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं 68 पुराने मरम्मत कार्यो के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके लिए 25 करोड़ 69 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, चार नए कार्यो के लिए प्रस्ताव बन चुका है, जल्द ही इनके टेंडर जारी किए जाएंगे। इन पर 12.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 26 नए मरम्मत के कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। इन पर 3.48 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह एसटीपी के लिए 2 नए कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इनके लिए 317 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।