10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ के पास पहुंचा डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फोन

पुलिस ने लाेकेशन के आधार पर सिक्योरिटी गार्ड को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से चार-पांच सिम बरामद

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। खुद को डिप्टी सीएम बताकर नोएडा प्राधिकरण के एसीर्इआे को काॅल कर टेंडर की जानकारी लेने वाले शख्‍स को शनिवार रात कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जो आरोपी ने बताया, वह सुनकर सब चौंक गए। दरअसल, पुलिस गिरफ्त में आए सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि साथियाें पर रौब झाड़ने के लिए उसने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ राकेश मिश्रा को फोन किया था। फोन पर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने टेंडर की जानकारी मांगी थी। हालांकि, जब एसीईओ ने टेंडर का नाम पूछा तब उसने फोन काट दिया था। पुलिस ने आरोपी गार्ड के पास से मोबाइल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा की कंपनी में है गार्ड

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान हरदोर्इ निवासी अशोक वर्मा के रूप में हुर्इ है। वह इन दिनों ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। इससे पहले वह नोएडा में ही टेंडर लेकर काम करने वाली एक कंपनी में तैनात था। इस कंपनी के लोगों की कुछ नेताओं व मंत्रि‍यों से जान-पहचान थी। यह देखकर गार्ड भी दूसरों के सामने अपना रौब दिखाता रहता था। गुरुवार को भी उसने अपने साथियों को टशन दिखाने के लिए प्राधिकरण अधिकारी एसीर्इआे को काॅल कर खुद को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बताते हुए टेंडर के बारे में पूछा। टेंडर के विषय में अधिकारी के सवाल पूछने आैर अशोक को कोर्इ जानकारी न होने के चलते उसने फोन काट दिया।

4-5 सिमकार्ड थे आरोपी के पास

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अशोक के पास चार से पांच सिम हैं। ये सभी सिम उसने अलग-अलग पतों आैर नाम से ली हुर्इ हैं। इन्हीं का इस्तेमाल कर आरोपी काॅल करता था। गुरुवार को एसीईओ को फोन करने के बाद उसने वह सिम तोड़ दी थी। इसके तुरंत बाद उसने मोबाइल फोन में दूसरा सिमकार्ड लगा लिया। जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन नोएडा सेक्टर-15 में मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसको दो दिन बाद शनिवार रात को दबोच लिया।

ग्रेजुएट है आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड 10वीं पास हैं, लेकिन वह ग्रेजुएशन कर चुका है। इसके अलावा, वह जहां पहले नौकरी करता था, वहीं से मंत्रियों से संपर्क होने के फायदे को जानता था। आरोपी इससे पहले भी इस तरह का काम कर चुका है। सेक्‍टर-20 थाना प्रभारी अनिल साही का कहना ळै क‍ि लोकेशन के आधार पर आरोपी को सेक्‍टर-15 से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 4-5 सिम बरामद हुई हैं।