
Two corona infected patients died in Bhilwara and one in Udaipur in bhilwara
नोएडा। रक्षाबंधन का दिन गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत लेकर आया। बीते 24 घंटे में 79 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5533 हो गई है। जबकि 43 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 79 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 5533 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए सोमवार का दिन सुकून भरा रहा। बीते 24 घंटे में 43 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4545 हो गई है। जबकि 921 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
रक्षाबंधन पर जिलेभर में 53 स्थानों पर अभियान चलाकर उन्हें संक्रमण मुक्त किया गया। इसके लिए दवा का छिड़काव किया गया। कोरोना संक्रमित मरीज निरंतर सामने आ रहे हैं। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, वहां पर संक्रमण मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर उन्हें संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
Updated on:
04 Aug 2020 09:40 am
Published on:
04 Aug 2020 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
