15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर रफ्तार में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए इतने केस, तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

Highlights: -गौतमबुद्ध नगर में अब तक 23,652 पॉजिटिव, 22,816 ने जीती जिंदगी की जंग -937 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीनी 85 की लोगों की जान

less than 1 minute read
Google source verification
img-20200822-wa0247.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बावजूद गुरुवार को कोरोना एक बार फिर रफ्तार में दिखा। एक दिन की सुस्ती के बाद उसने शतक लगा दिया। गुरुवार को बीते 24 घंटे में 107 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 88 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 85 लोग दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ेंं: यूपी के मेरठ में तीन बेटियों की गर्दन रेतकर महिला ने काटी नस, मचा काेहराम

गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 107 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 23,652 हो गया है। जबकि 88 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 22,816 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 85 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 937 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी और तीन मासूम बच्चों को मारकर फांसी पर झूल गया मजदूर, एक साथ उठे पांच शव

जिले में मास्क न पहनने वाले लोगों पर पुलिस अब सख्ती कर रही है। सोमवार को जिले भर में चले अभियान में मास्क न पहनने वाले 416 व्यक्तियों का चालान किया गया और उनसे जुर्माने के रूप में 41 हजार छह सौ वसूले गये। मास्क न पहनने वालों को जागरूक भी किया गया और उनसे कहा गया कि यह मास्क उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए है, जिससे वह कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं।