ये कोर्स चार साल का
होगा। चार साल के इस बीकॉम आॅनर्स कोर्स में स्टूडेंट्स को कॉमर्स से जुड़ी
तमाम बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। नोएडा सेक्टर 45 में प्राइवेट कोचिंग
देने वाले नीरज अग्रवाल का कहना है कि, इस कोर्स में डीयू ने टोटल 30
सब्जेक्ट रखें है। कोर्स के डिसिप्लीन वन में बीस, डिसिप्लीन टू में छह और
बाकी अप्लाइड कोर्स में चार सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे। खास बात ये है कि इन
अप्लाइड कोर्सेज को कॉमर्स के अलावा अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट भी सेलेक्ट
कर पाएंगे।