17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटर के बाद कॉमर्स का ये कोर्स दिलाएगा आपको नौकरी

इंटर के बाद अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम में जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Mar 27, 2016

Delhi University

Delhi University

नोएडा।
इंटर के
बाद अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम में जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए नए जॉब आरियेंटेड
कोर्स शुरू किए हैं। यूनिवर्सिटी का कहना है कि इन नए कोर्सेज से
स्टूडेंट्स के लिए जॉब के नए रास्ते खुलेंगे।


ये कोर्स चार साल का
होगा। चार साल के इस बीकॉम आॅनर्स कोर्स में स्टूडेंट्स को कॉमर्स से जुड़ी
तमाम बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। नोएडा सेक्टर 45 में प्राइवेट कोचिंग
देने वाले नीरज अग्रवाल का कहना है कि, इस कोर्स में डीयू ने टोटल 30
सब्जेक्ट रखें है। कोर्स के डिसिप्लीन वन में बीस, डिसिप्लीन टू में छह और
बाकी अप्लाइड कोर्स में चार सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे। खास बात ये है कि इन
अप्लाइड कोर्सेज को कॉमर्स के अलावा अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट भी सेलेक्ट
कर पाएंगे।


यूनिवर्सिटी ने छात्रों की सहुलियत के लिए यूनिवर्सिटी
ने कोर्स में कुछ ऐसे सब्जेक्ट भी शामिल किए हैं जो अबतक केवल कुछ चुनिंदा
कॉमर्स स्कूल्स में ही पढ़ाए जाते थे। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने ई लर्निंग
पैकेज तैयार किया है। जिसमें ई-अकाउंटिंग, ई-बिजनेस एंड साइबर लॉ,
ई-इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग ऑफ रिटर्न और ई-मार्केटिंग हैं।


खास बात ये
है कि अगर कोई स्टूडेंट चार साल के कोर्स को बीच में ही छोड़ देता है तो
उसकी मेहनत बेकार नहीं होगी। दो साल की पढ़ाई पर उसे डिप्लोमा दिया जाएगा।
तीन साल की पढ़ाई पर उसे डिग्री मिलेगी औरर चार साल पूरे करने पर बीकॉम
आॅनर्स की डिग्री दी जाएगी। जानकारों का मानना है कि कोर्स के करिकुलम को
देखकर लगता है कि, जब ये स्टूडेंट पासआउट होकर मार्केट में पहुंचेंगे तो
उनको अच्छी प्लेसमेंट मिलेगी।