गाजियाबाद।सत्ता में योगी सरकार के आने के बाद से ही पश्चिनी यूपी में शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब बदमाशों औऱ पुलिस के बीच मुठभेड़ ना हुई हो। एक बार फिर गाजियाबाद का सिहानी गेट थाने का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। लेकिन इस बार पुलिस ने पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए हमले के शूटरों को पकड़ लिया है। दरअसल राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हाल ही में गाजियाबाद में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था। जिनके आरोपियों की तलाश में पुलिस चेकिंग कर रही थी। और जैसे ही पुलिस को पता चला कि बदमाश लोनी में हैं। पुलिस ने उन्हें वहां से धर दबोचा। इसके बाद दो बदमाशों के राजनगर में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। जिसमें थानाध्यक्ष विनोद पांडे को गोली लग गई। लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया। जिससे रोहित नाम के बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं रोहित के फरार साथी विकास की भी तलाश तेज कर दी गई है। पत्रकार अनुज पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस थोड़ी राहत की सांस ले रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि पुरानी रंजिश में अनुज को गोली मारी थी। ये दुश्मनी पहले से चल रही है।जिसमें पहले भी गोलियां चल चुकी हैं।