
नोएडा की अनिता नागर मिसेज यूपी परसोनाफाइड के खिताब से नवाजी गई हैं।

अनिता नागर स्पोटर्स आॅफिसर हैं। फिलहाल वह गाजिाबाद में तैनात हैं। उनकी 2007 में शादी हुई थी।

अनिता नागर ने अंडर-35 एज कैटेगिरी में हिस्सा लेकर यह खिताब हासिल किया है।

यह प्रतियोगिता आगरा में 30 सितंबर को आयोजित हुई थी। अलग-अलग कैटेगिरी में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अनिता नागर विजेता बनी हैं।

अनिता नागर ने पहली बार किसी ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया है। उनका कहना है कि वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान फैशन शो में हिस्सा लिया करती थीं। उसी दौरान उन्होंने रैम्प पर कैटवॉक किया था।

आगरा में आयोजित हुई मिस यूपी व मिसेज यूपी की प्रतियोगिता में नोएडा, आगरा, झांसी, लखनऊ, हाथरस समेत अन्य शहरों में ऑडिशन का आयोजन किया गया था।