script

Today Gold Price: सोने की कीमत में एक हफ्ते में आई बड़ी गिरावट, चौंकाने वाली है वजह

locationनोएडाPublished: Sep 14, 2019 01:52:17 pm

सोने की कीमत में आई कमी से खिले खरीदारों के चेहरे
एक हफ्ते में सोने की कीमत में आई 2400 रुपए की कमी
5 दिन में सोने की कीमत में आई 600 रुपए की कमी

todays Gold Price

 

नोएडा. त्योहारों और शादी का सीजन शुरू होने से पहले सोने के भाव में आई बड़ी तेजी से खरीदारों के होश उड़े हुए थे। सोने-चांदी की बढ़ी हुई कीमत की वजह से सर्राफा बजार की रौनक भी गायब हो गई थी। इस बीच ठीक त्योहार से पहले सोने की मीमत में भारी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमत में नोएडा में 600 रुपए तक की गई दर्ज की गई है। वहीं, एक हफ्ते में 2400 रुपए तक सोने के भाव में कमी आ चुकी है। शनिवार को नोएडा में 24 कैरेट सोने की कीमत 150 रुपए घटकर 38000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। कीमती धातुओं की कीमत में आई गिरावट से सर्राफों के चेहरे खिले नजर आए। गौरतलब है कि सोने का दाम पांच सितंबर को 40470 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो 14 सितंबर को घटकर 38000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

तारीख22 कैरेट /10ग्राम24 कैरेट/10ग्राम
14 सितंबर36,80038,000
13 सितंबर36,95038,150
12 सितंबर37,10038,300
11 सितंबर37,20038,400
10 सितंबर37,40038,600

सोने की कीमत में आई गिरावट से ऊंचे दाम की वजह से बिक्री में गिरावट की आशंका से सहमे कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों को पीली धातु में नरमी से राहत मिली है। सोना पिछले एक हफ्ते में करीब दो हजार रुपये प्रति तोला नीचे आ चुका है। एक हफ्ते में सोने की कीमत में 2400 रुपए की गिरावट के बाद भी सोना पिछले साल यानी सितंबर 2018 में 30-31 हजार रुपये के करीब था, जिससे अब भी सोना 7-8 हजार रुपए महंगा है।

दरअसल, वैश्विक बाजार में सोना और चांदी की कीमत में आई गिरवाट का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है। अमरीका और चीन क बीच जारी ट्रेड वार को लेकर सहमति बनने के आर सार को देखते हुए जहां शेयर बाजार में तेजी आ रही है। वहीं, कीमती धातुओं की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोनी की कीमत में आई गिरावट पर दंकौड़ स्थित बंसल ज्वेलर्स के संचालक राहुल बंसल का कहना है कि त्योहार और शादी विवाह की ग्राहकी नहीं होने तथा बरसात के कारण मांग में कमी होने से कीमती धातुओं के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।


हालांकि उन्होंने कहा कि अक्तूबर में दीपावली या दिसंबर तक मांग बढ़ने के साथ सोना दोबारा 40 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। बंसल के मुताबिक, दुनिया भर में केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ब्याज दरें घटा रहे हैं, जिससे सोने को और मजबूती मिल सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो