6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे के बाद अब पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निकाल लें कैश

इस बार दिवाली (Diwali) 7 नवंबर 2018 काे मनाई जाएगी

2 min read
Google source verification
Bank Holidays

दशहरे के बाद अब पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निकाल लें कैश

नोएडा। आधे से ज्‍यादा अक्‍टूबर बीत चुका है। काफी त्‍योहार भी मनाए जा चुके हैं लेकिन अभी पांच दिन के दीपोत्‍सव यानी दिवाली (Diwali) का त्‍योहार बचा है। इस बार दिवाली (Diwali) 7 नवंबर 2018 काे मनाई जाएगी। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि दशहरे के बाद अब एक बार फिर पांच दिन के लिए बैंक बंद होने वाले हैं इसलिए अच्‍छा हो कि आप समय रहते कैश निकाल लें। उस दौरान एटीएम में कैश की किल्‍लत हो सकती है।

यह भी पढ़ें:अलर्ट: दिल्‍ली-एनसीआर में इस दिन होगी तेज बारिश, इसके बाद बढ़ेगी सर्दी

दो हफ्ते से भी ज्‍यादा का है समय

अभी दिवाली (Diwali) में दो हफ्ते से भी ज्‍यादा का समय बचा है। इस बार पांच दिन का दीपोत्‍सव धनतेरस (Dhanteras) के दिन 5 नवंबर 2018 यानी सोमवार से शुरू होगा। इसके बाद 7 नवंबर 2018 को दिवाली (Diwali) और फिर 8 नवंबर को गोवर्धन (Gowardhan) पूजा का पर्व है। इसके बाद 9 नवंबर 2018 को भाई दूज का त्‍योहार मनाया जाएगा। उस दिन शुक्रवार है। इसके बाद 10 नवंबर को दूसरा शनिवार पड़ेगा और फिर रविवार। ऐसे में सरकारी व निजी बैंकों में भी अवकाश होगा।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा को बड़ा झटका, भाजपाइयों के यहां आने पर लगाई रोक

7 नवंबर से पड़ेंगी छुट्ट‍ियां

गौतमबुद्ध नगर के लीड बैंक अधिकारी विश्‍वजीत सिंह का कहना है क‍ि इस बार दिवाली की छुट्टि‍यां 7 नवंबर 2018 को दिवाली वाले दिन से शुरू होंगी। इसके साथ ही 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 9 नवंबर को भाई दूज का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 10 नवंबर को सेकंड शटरडे और 11 नवंबर को संडे की वजह से बैंक बंद रहेगा। हालांकि, एटीएम में कैश की कोई किल्‍लत नहीं होगी। दिवाली से पहले 4 नवंबर को संडे होने की वजह से भी बैंक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें: जयाप्रदा ने आजम खान पर लगाए थे ये गंभीर आरोप