सौरभ शर्मा, नोएडा। जहां एक ओर हम मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल और बाकी भारतीयों का नाम विश्व के सबसे अमीर लोगों में लेते हैं। वहीं, वेस्ट यूपी में भी एक परिवार ऐसा है, जिनका नाम अमीर लोगों की सूची में शामिल है। जी हां, दक्षिण अफ्रीका की टॉप टेन अमीर लोगों की सूची में सहारनपुर के गुप्ता बंधुओं का नाम शामिल हो गया है। ताज्जुब की बात तो ये है कि इन टॉप टेन में गुप्ता बंधु इकलौते एशियन है। बाकी सब दूसरे देशों और महाद्वीपों से संबंध रखते हैं।