
नोएडा। कर्ज में डूबे एक युवक की लाश सोमवार को नोएडा स्टेडियम में एक पेड़ से लटकी मिली। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-24 की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें दोस्तों के साथ लेन देन और उनके बर्ताव के बारे में लिखा है। पुलिस सुसाइड नोट में लिखी बातों की भी जांच कर रही है।
दोस्तों के साथ निठारी में रहता था युवक, चार माह से था बेरोजगार
सोमवार को नोएडा के सेक्टर- 25ए स्थित स्टेडियम में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान सेक्टर-31 के निठारी गांव निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई राजेश चौधरी ने बताया कि उसका भाई राहुल चौधरी रविवार की शाम करीब 8 बजे कहीं चला गया। फोन स्विच ऑफ होने के कारण उससे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया। उसके दोस्त कुलदीप और हिमांशु से बात हुई, लेकिन कुछ सही जवाब नहीं मिला। राहुल के दोस्त गोविंद ने बताया कि रात लगभग 11 बजे राहुल उसके पास आया था, लेकिन उसके बाद नहीं देखा। सोमवार सुबह किसी ने उसे जानकारी दी कि राहुल से मिलते-जुलते युवक का शव स्टेडियम में पेड़ से लटका हुआ है। जिससे हड़कंप मच गया।
स्यूसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह
वहीं युवक के पास से मिले एक स्यूसाइड नोट में उसने आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को बताते हुए लिखा है कि चार माह से वह बेरोजगार था। उसके नौकरी नहीं मिल रही थी। इसके साथ ही हजारों रुपये का कर्ज था। इसी से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। वहीं परिवार ने उसकी आत्महत्या को हत्या बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
17 Sept 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
