23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कार कंपनी की वेबसाइट हुर्इ हैक, लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद

वेबसाइट हैक के साथ सारा डाटा किया डिलीट

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jan 24, 2018

site heacked

नोएडा।गणतंत्र दिवस को लेकर जहां एक तरफ पुलिस से लेकर सभी एजेंसियां अलर्ट है। वहीं हैकरों ने सेक्टर-63 की एक कार परचेज कंपनी की वेबसाइट हैक कर उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया। कंपनी वालों काे इसका पता मंगलवार सुबह लगा। वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा आने लगा। हैकर ने वेबसाइट हैक करने के साथ-साथ साइट पर अपलोड सारा डाटा भी डिलीट कर दिया। पीड़ित ने मंगलवार सुबह मामले की शिकायत कोतवाली फेज 3 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी कार-सेल करने का बिजनेस कंपनी की वेबसाइट की हैक

मूलरूप से इलाहाबाद निवासी जसवंत सिंह परिवार के साथ नोएडा एक्सटेंशन सुपरटेक इेको-विलेज में रहते हैं। उनका पुरानी कार को सेल परचेज और फाइनेंस का काम है। उनका ईजी पे कार के नाम से हेड ऑफिस सी ब्लॉक सेक्टर 63 में है। जसवंत सिंह ने बताया कि यूपी के 20 शहरों में उनकी ब्रांच खुली हुई है। सोमवार सुबह उनकी वेबसाइट अचानक हैक होने लगी। तुंरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेबसाइट को ठीक करने में लग गए। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वेबसाइट ठीक नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि हैकर ने रात के समय में वेबसाइट पर अपलोड कारों की खरीद-फरोख्त का सारा डाटा भी डिलीट कर दिया।

एक ही जगह नहीं 20 शहरों का डाटा डिलीट कर, पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा

पीड़ित ने बताया कि हैकर्स ने कंपनी का वेबसाइट पर यूपी के 20 शहरों में मौजूद ब्रांच का भी सभी डाटा डिलीट कर दिया है। लाख कोशिशों के बाद भी वेबसाइट सही नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ है और उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है।

एक माह पहले भी आई थी दिक्कत

जसवंत सिंह ने बताया कि एक माह पहले भी वेबसाइट में कुछ दिक्कत आई थी। लेकिन उसे समय रहते हुए ठीक कर लिया गया था। उस समय वेबसाट पर कुछ एक लोगों बना आया हुआ था। करीब 15 मिनट के लिए वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था। वहीं इस मामले में फेज 3 प्रभारी और पुलिस उपाधिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। यह किसी की बदमाशी हो सकती है। या फिर पीड़ित के किसी प्रतिद्विंदी ने ऐसा किया हो। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की सहायता से मामले की जांच कर रही है।