
दशहरा की शुभकामना संदेश भेजने के लिए इन खास मैसेजों का करें इस्तेमाल, दोस्त भी गो जाएंगे सरप्राइज
Happy dussehra Message, SMS, Wishes and Shubhkamnaye
नोएडा। दशमी भले ही आज से लग रही हो लेकिन हिंदू धर्म में नए दिन की तिथि सूर्योदय से ली जाती है। इसलिए दशहरा कल मनाया जाएगा। लेकिन दशहरा की शुभकामनाएं लोगों ने देना शुरू कर दिए हैं। परिवार, दोस्तों को लोग आज ही Happy Dussehra के Message, Wishes और Shubhkamnaye, Whatsaap Facebook के जरिए भेज रहे हैं। अगर आप भी कुछ आच्छा और अलग Happy Dussehra Message, SMS, Shayari, Quotes ढ़ूंढ रहे हैं यहां से आपको मदद मिल सकती है।
जैसे राम जी ने जीता लंका को, वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया।
इस दशहरे मिल जाएं आप को, दुनिया भर की सारी खुशियां।।
हैप्पी दशहरा….Happy Dussehra
......................................
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुराई पर अच्छे की जय जय कार,
यही है दशहरे का त्योंहार। Happy Dussehra
.........................................
इस दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर,
मन में बैठा है जो तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर।
हैप्पी दशहरा Dussehra Ki Shubhkamnaye
......................................
किसी ने महसूस नहीं किया उस जलते हुए रावण का दुःख,
जो बार बार सामने खड़ी भीड़ से पूछ रहा था
तुम में से कोई राम है क्या?
शुभ दशहरा!
......................................
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही राम से हमारी मंगल कामना है।
विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।।
Dussehra Ki Shubhkamnaye
......................................
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
ये विजय दशमी ऐसी हो कुछ ख़ास।
Happy Dussehra
Updated on:
18 Oct 2018 09:58 am
Published on:
18 Oct 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
