7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मायावती को बनाएंगे प्रधानमंत्री, शुरू किया ये काम

गठबंधन के बाद विपक्ष को एक जुट करने जुटे इस पार्टी के दिग्गज नेता

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 08, 2018

mayawati

अब इस पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मायावती को बनाएंगे प्रधानमंत्री, शुरू किया ये काम

नोएडा।केंद्र से लेकर यूपी आैर हरियाणा समेत कर्इ अन्य राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर अब 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन अब तक लोग उनके बीच प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर असमजस में थे। तो वहीं राजनीतिक नेता भी पीएम उम्मीदवार के लिए अपने अपने नाम आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन इसबीच ही हरियाणा के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम बसपा सुप्रिमो मायावती को 2019 में पीएम बनाने की वकालत करते हुए।विपक्ष को इसके लिए तैयारी करने की जिम्मेदारी ली है। वहीं इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गर्इ है।

यह भी पढ़ें-इस गांव के बाहर लगे बोर्ड पर किसानों ने लिखी चेतावनी, भाजपा नेता यहां न आएं नहीं तो होगा बुरा , जानिए क्‍यों

जमानत पर बाहर आए इसे पूर्व सीएम ने किया यह दावा

दरअसल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी मिलने पर हरियाणा के पूर्व सीएम सजा काट रहे आेम प्रकाश चौटाला दो सप्ताह की पैरोल पर जेल से बाहर आये हैं। उन्होंने जेल से बाहर आते ही अपने पिता देवी लाल की 105वीं जयंती पर गोहाना में आयोजित रैली के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। वहीं उन्होंने एेलान भी किया कि उनकी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) बसपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।इतना ही नहीं इंडियान नेशनल लोकदल के अध्यक्ष आेम प्रकाश चौटाला ने कहां कि हम बसपा सुप्रीमों मायावती को 2019 में प्रधानमंत्री बनाएंगे।

कांग्रेस पर बोला हमला, विपक्ष दलों को एक कर मायावती को पीएम बनाने की भरी हुकार

इस दौरान आेम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वह सभी विपक्षी दलों को एक जूट करेंगे। इसके लिए उन्होंने काम शुरू कर दिया है।साथ ही सभी दलों को एक मंच पर लोकर लोकसभा चुनाव में मायावती को 2019 में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए काम करेंगे।इतना ही नहीं इस दौरान चौटाला के साथ ही मायावती ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। चौटाला कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने साजिश के तहत प्रदेश के पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देने के लिए मुझे जेल भिजवाया। मुझे जेल भिजवाने के बाद कांग्रेस समझी कि इनेलो खत्म हो जाएगी, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने मेरी गैरहाजिरी में पार्टी को और मजबूत बनाया ''। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ मिलकर वह अपनी सरकारी बनाएंगे।