
नोएडा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी से सुलह की ख्वाहिश के बाद जहां अब अपना मैरिज सर्टिफिकेट तक सार्वजनिक कर चुके हैं। इतना ही नहीं कोलकाता पुलिस तक शमी के गांव के चक्कर काट चुकी है। वहीं, अब हसीन जहां ने भी एक शर्त पर शमी से मिलने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए उन्होंने मोहम्मद शमी के सामने एक शर्त रखी है।
पहले माफी मांगें शमी
मीडिया में छपी खबराें के अनुसार, शमी की पत्नी हसीन जहां का कहना है कि अगर शमी माफी मांगे तो वह उससे बात करने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह शमी के भाई हसीब अहमद काे माफ नहीं करेंगी। अापको बता दें कि हसीन जहां ने कोलकाता में शमी और उनके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस सिलसिले में दो दिन के लिए कोलकाता पुलिस अमरोहा में मोहम्मद शमी के गांव पहुंची थी। वहां टीम ने रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शमी के भाई हसीब से भी पूछताछ की थी। वहीं, अब शमी खुद हसीन जहां पर धोखाघड़ी का केस दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि निकाह के समय हसीन जहां ने उनसे अपने अलाकशुदा होने की बात छुपाई थी।
Exclusive: जिस चीज को लेकर शमी और हसीन जहां के बीच हुआ विवाद, सामने आ गई उसकी
बेटी के लिए करेंगी बात
अब हसीन जहां ने कहा है कि शमी ने भी गलतियां की हैं लेकिन वह बेटी आएरा के भविष्य के लिए वह शमी से बात करने को तैयार हैं। हां, इससे पहले उनको माफी मांगनी होगी। मैरिज सिर्टफिकेट में अविवाहित कॉलम भरा होने पर उन्होंने कहा कि शमी को उनकी पहली शादी के बारे में पूरी जानकारी थी। उनका कहना है कि उन्होंने शमी के कहने पर ही खुद को अविवाहित लिखवाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि शमी के घर में उन्हें बहुत प्यार मिला लेकिन उसकी हरकतें ठीक नहीं थी। वह दूसरी लड़कियों से चैटिंग करते थे। इसको लेकर कई बार विवाद हुआ लेकिन अब बेटी के भविष्य के लिए वह बात करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी कार्रवाई के लिए शमी ही जिम्मेदार हैं। अगर वह पहले ही बात कर लेते तो उन्हें यह कदम उठाने की जरूरत नहीं थी।
Updated on:
21 Mar 2018 10:09 am
Published on:
21 Mar 2018 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
