21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने को एचसीएल फाउंडेशन ने किया शौचालयों का उद्घाटन

लोगों को खुले में शौच जाने से बचाने और नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए के लिए शौचालयों का उद्घाटन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
picture

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने को एचसीएल फाउंडेशन ने किया शाचालयों का उद्घाटन

नोएडा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से वॉश इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित दो सामुदायिक शौचालय का सेक्टर 8 और बरौला (सैक्टर 50) में उदघाटन किया गया।

लोगों को खुले में शौच जाने से बचाने और नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन, नोएडा प्राधिकरण, वाश इंस्टिट्यूट एवं समुदाय के बच्चें और शुभचिंतक एक साथ इस अवसर पर एकत्रित हुए।

उदघाटन समारोह में एचसीएल फाउंडेशन की ओर से सिमी सूरी और नोएडा प्राधिकरण के राजीव त्यागी (निर्देशक- हॉर्टिकल्चर) एवं वॉश इंस्टीट्यूट की ओर से ए. कालीमुथु मौजूद रहे। साथ ही समाजिक कार्यकरता विक्रम सेठी, सुनील सेठी , उपदेश श्रीवास्ताव भी मौके पर मौजुद रहे।

विक्रम सेठी ने बताया कि नोएडा शहर जिस तरह से तरक्की कर रहा है वहीं इस बीच भी कई इलाके ऐसे भी हैं जहां आज भी लोग खुले में शौच करने जाते हैं। इस बीच जरूरत हैं कि संस्थानों को आगे आकर शौचालयों का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।