नोएडा

10-11-12 और 13 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने 10 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

2 min read
Jul 10, 2024

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य की नदियां उफान पर हैं, जिससे बारिश धीरे-धीरे समस्या का कारण बन रही है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार से मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से सक्रिय होगा और अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश

10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आंचलिक मौसम केंद्र की चेतावनी के अनुसार, बुधवार को राज्य के तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में ही बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में उमस और तेज धूप के कारण गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन आज बुधवार से मॉनसून फिर से सक्रिय हो रहा है और भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच शामिल हैं, जहां ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बाराबंकी समेत आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

इस जिले में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में गाजीपुर में 45 मिलीमीटर, बुलंदशहर में 4 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 11 मिलीमीटर, बाराबंकी में 1 मिलीमीटर, कानपुर में 2 मिलीमीटर और इटावा में 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बलिया में भी 3 मिलीमीटर बारिश हुई है।

आज के तापमान की बात करें तो, पिछले दो दिनों में बारिश न होने के कारण अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच था। लेकिन आज से तापमान में गिरावट आने की संभावना है और यह 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा।

Updated on:
24 Oct 2024 05:19 pm
Published on:
10 Jul 2024 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर