
Big Breaking- वैलेंटाइन डे के दिन इन जिलों में तेज बारिश के साथ पड़े ओले, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
नोएडा। वैलेंटाइन-डे के दिन मौसम ने प्रेमियों के प्लान पर पानी फेर दिया। मौस्म विभाग के पूर्वानुमानों को सही साबित हुए। गुरुवार 14 फरवरी 2019 को युवाओं ने वैलेंटाइन डे मनाने का प्रोग्राम बनाया था लेकिन सुबह से ही दिल्ली व एनसीआर में बादल होने के कारण अंधेरा छा गया। सुबह 9 बजे हालत सह थी कि नोएडा समेत पूरे एनसीआर में तेज बारिश हो रही थी और हवाएं चल रही थीं। इस बीच दिल्ली समेत कई जगह ओले पड़ने की भी सूचना है। मौसम विभाग ने अभी वेस्ट यूपी में दो दिन तेज बारिश व ओले पड़ने की संभावना जताई है।
इन जिलों में बिगड़ा मौसम
दिल्ली व एनसीआर में बुधवार रात से छाए बादल सुबह जमकर बरसे। सुबह से ही अंधेरा छाया हुआ था। इस बीच तेज हवाएं भी चलीं। दिल्ली समेत वेस्ट यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ व बागपत समेत कई जिलों में सुबह ही मौसम फिर से बिगड़ गया। इस कारण वाहन चालकों को सुबह लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ काे बताया जा रहा है।
शुक्रवार को भी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने ऐसे मौसम की पहले ही आशंका जाहिर कर दी थी। बुधवार शाम से ही वेस्ट यूपी के कर्इ जनपदों में बादल छाए हुए थे। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. आरएस सेंगर का कहना है कि 14 फरवरी से बारिश शुरू होने की संभावना है, जो 15 फरवरी यानी शुक्रवार को भी जारी रहेगी। इस बीच कहीं-कहीं पर ओले भी पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपने खेतों में बारिश का पानी जमा न होने दें क्योंकि ये बारिश उनकी फसल को नुकसान पहुंचा सकती है।
नोएडा में हुई थी जमकर ओलावृष्टी
आपको बता दें कि 7 फरवरी को इसी साल नोएडा व एनसीआर में तूफान आया था। इस दौरान नोएडा व गाजियाबाद समेत पूरे वेस्ट यूपी में कई जगह ओले पड़े थे। नोएडा में तो शायद अब तक की सबसे ज्यादा ओलावृष्टी हुई थी। इसके बाद तो नोएडा भी कश्मीर की ही तरह लगने लगा था।
Updated on:
14 Feb 2019 01:02 pm
Published on:
14 Feb 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
