
कुदरत का करिश्मा: यूपी के इस शहर में कश्मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को ऐसा नजारा दिखा, जिसकी किसी भी शहरवासी ने कल्पना भी नहीं की थी। बृहस्पतिवार को यहां जमकर आेले गिरे। इसके बाद तो जहां देखो वहां बस बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी। शाम को सोशल मीडिया पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की फोटो जमकर वायरल हुई। इन्हें देखकर लोगों को यहीं लग रहा था कि ये कश्मीर या किसी हिल एरिया की फोटो हैं।
दरअसल, नोएडा के साथ एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश रुक-रुक कर दिनभर जारी रही। कई इलाकों में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे। आसमान में बादल कुछ इस कदर छाए कि दिन ही रात का अहसास होने लगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरूआत हल्की बारिश के साथ हुई। बारिश से मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शाम के दौरान बरसात में ओलावृष्टि के बाद अंधकार भी छा गया। यह नजारा नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस-वे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देखने को मिला तो लोग हैरत में आ गए।
स्काइमेट मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे भारतीय इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से देश के कर्इ राज्यों में अगले कुछ दिन तक मौसम बिगड़ा रहेगा। 14 और 15 फरवरी को फिर से बारिश होने की अाशंका जताई जा रही है।
Updated on:
08 Feb 2019 12:15 pm
Published on:
08 Feb 2019 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
