गाजियाबाद।आज हम आपको दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तेज रफ्तार के कहर के बारे में बताएंगे। इसकी वीडियो देखकर एक बार को आप भी स्तब्ध रह जाएंगे।पूरा मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है जहां पर देर रात एक बड़े ट्रक ने आयशर कैंटर गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद आयशर कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बड़े ट्रक के चालक को भी चोट आई है जैसे ही जोरदार भिड़ंत हुई तो आसपास के लोगों ने ट्रक में फंसे दोनों चालकों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया और सड़क पर खड़े दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को मौके से हटाया। जिसके बाद ट्रैफिक को चलाया गया।