26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anil Dujana Encounter: दुजाना गांव में हाईअलर्ट भारी संख्या में पुलिस तैनात, घरों में नहीं जले चूल्हे

गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद उसके गांव दुजाना में तनाव है। दुजाना गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
ma0410.jpg

वेस्ट यूपी और एनसीआर का खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में मार दिया है। अनिल नागर उर्फ़ अनिल दुजाना का गांव दुजाना है।

दुजाना गांव गौतमबुद्ध नगर जिले की बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है। अनिल दुजाना बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में अनिल दुजाना के मारे जाने की सूचना गांव दुजाना में पहुंची तो तनाव फैल गया है।

तनाव को देखते हुए दुजाना गांव में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के आला अफसर लगातार दुजाना गांव पहुंच रहे हैं।

गांव में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। गांव की गलियों में खामोशी है और हर घर के दरवाजे बंद हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे जाने की गांव में अपील की जा रही है।

किसी ने उपद्रव किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गुरुवार को मेरठ में एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार दिया।

गांव में अनिल के एनकाउंटर की खबर पहुंचते ही तनाव
दुजाना गांव में आज दोपहर बाद जब अनिल दुजाना के एनकाउंटर की खबर पहुंची तो तनाव फैल गया। बता दें दुजाना अनिल दुजाना के अलावा सुंदर भाटी का भी गांव है।

दुजाना गांव में दोनों गैंग के बदमाशों का घर है। ऐसे में गांव में तनाव फैलना लाजमी है। अनिल दुजाना का एनकाउंटर होने के बाद सुंदर भाटी गैंग के लोग भूमिगत हो गए हैं।

यह भी पढ़ेे:
Anil Dujana Encounter: CM योगी के दौरे से पहले अनिल दुजाना मेरठ में क्यों! जांच में जुटी STF

घरों में नहीं जले शाम को चूल्हे
दुजाना गांव में अनिल दुजाना एनकाउंटर के बाद घरों में आज शाम को चूल्हे नहीं जले हैं। गांव में मातम फैला हुआ है।

गांव की हर गलियों में खामोशी है। पुलिस बल गांव में गश्त लगा रहा है। जिन गलियों में दिन भर बच्चों के खेलने की आवाजें गूंजती थीं आज उन गलियों में पुलिस गश्त कर रही है।