नोएडा। रोंगटे खड़े कर देने वाले निठारी कांड के विलेन मोनिंदर पंधेर की डी-5 कोठी भूतिहा बंगले में तब्दील हो चुकी है। करीब दो साल से यहां न कोई आया और न गया। ये लंबे समय से बंद है। चमगादड़ों ने यहां बसेरा बना लिया है। जगह जगह दिखते हैं मकड़ी के मोटे जाले। हां, इस कोठी के सामने से गुजरने वाले अब भी सिहर उठते हैं। हाउस ऑफ हॉरर कही जाने वाली इस कोठी के बारे में जितनी जुबानें, उतने ही किस्से हैं।