
VIDEO : पानी की टंकी पर पति-पत्नी करने लगे ऐसा काम, लोगों की पड़ी नजर तो देखने वालों की जुट गई भीड़
सहारनपुर। जनपद में शराब कांड के चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जहरीली शराब पीने के कारण सौ लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार को एसआईटी की टीम डीएम और एसएसपी के साथ उमाही गांव में पीड़ितों के बयान दर्ज कर रही थी। इसी दौरान कलक्ट्रेट परिसर में स्थित पानी की टंकी पर एक दंपति चढ़ गया।
जैसे ही दंपति ने पानी की टंकी के ऊपर से शाेर मचाया ताे हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में कई थानाें की पुलिस फाेर्सम मौके पर बुला ली गई। इनसे जब सिटी मजिस्ट्रेट ने एेसा करने की वजह पूछी ताे उन्हें चाैंकाने वाला जवाब मिला। दंपति ने बताया कि उनकी बेटी का अपहरण हाे गया, लेकिन आज तक पुलिस उनकी बेटी की बरामदगी नहीं कर पाई। जिसके चलते वह कूदकर अपनी जान दे देंगे।
वहीं दंपति की बात सुनने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने भराेसा दिलाते हुए उन्हें नीचे उतरने को कहा। करीब आधे घंटे चले इस हाईवाेल्टेज ड्रामे के बाद दंपति आश्वासन मिलने पर नीचे उतरा। दंपति का कहना है कि काेतवाली सदर बजार क्षेत्र के गांव सांवलपुर नवादा के निवासी शिवकुमार की बेटी का अपहरण हो गया था। इसकी शिकायत उन्होंने काेतवाली सदर बजार क्षेत्र में दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने संदीप, अंकित व संजय नामक व्यक्तियों पर आराेप लगाए। पुलिस इन आराेपियाें काे गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बरामद नहीं हुई है आैर आराेपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Published on:
13 Feb 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
