
नोएडा। फेज टू स्थित नगला चरणदास गांव में पड़ोसियों के तब अफरा तफरी मच गई। एक ही कमरे में दो पत्नियों के साथ रहने वाले शख्स का झगड़ा शुरू हो गया। देर रात पति ने दूसरी पत्नी को झगड़े के दौरान पीट दिया। इतना ही नहीं उसके सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। उन्हें आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएचओ फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि नंगला चरणदास गांव में कृष्णपाल अपनी पत्नी राकेश देवी के साथ साथ रहता है। शादी के कई साल बाद भी दोनों को संतान नहीं हुई तो करीब 3 साल पहले पत्नी की सहमति से उसने दूसरी शादी कर ली। जिससे उसे एक बेटा पैदा हुआ। वह दोनों पत्नियों के साथ इन दिनों नंगला चरणदास गांव में किराए के मकान में रह रहा था। आरोप है कि शुक्रवार सुबह कृष्णपाल की अपनी दूसरी पत्नी कृपा देवी (36) के साथ किसी बात कलह हो गई। इस पर गुस्साए कृष्णपाल ने डंडे से कृपा के सिर में वार शुरू कर दिए। हमले में दूसरी पत्नी अचेत होकर गिर गई। उसे पहले नंगला चरणदास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके बाद हालत को गंभीर देखकर सेक्टर 110 यथार्थ अस्पताल में रेफर करवा दिया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
भाई की शिकायत पर पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
एसएचओ ने बताया कि पीडि़ता के भाई रामदास की शिकायत पर पति कृष्णपाल, पहली पत्नी राकेश देवी और नंद रवि देवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कृष्णपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जल्द ही नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Published on:
23 Sept 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
