
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के पूर्व डीएम और 2009 बैच के आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह (IAS BN Singh) को यूपी सरकार ने क्लीन चिट दे दी है। दरअसल, पिछले साल सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान उन पर कोरोना वायरस की रोकथाम में लापरवाही बरतने के आरोप उन पर लगे थे। जिसके बाद उनका ट्रांसफर रेवेन्यू बोर्ड में कर दिया गया था। उन पर जांच के भी आदेश दिए गए थे। करीब एक वर्ष से अधिक समय बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। बीएन सिंह ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि बीएन सिंह की जिलाधिकारी रहते हुए जिले के लोगों में अच्छी पकड़ थी। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजेश नारायण सिंह जब गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी थे तो उन पर कोरोना संक्रमण के कारण फैली महामारी के दौरान लापरवाही बरतने और पर्यवेक्षण नहीं करने के आरोप थे। इसके कारण उन्हें गौतमबुद्ध नगर से स्थानांतरित करके उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद संबद्ध कर दिया गया था।
उन पर एक कार्यालय आदेश के माध्यम से अखिल भारतीय सेवाएं नियमावली के तहत वृहद दंड दिए जाने के उद्देश्य से 30 मार्च 2020 को उनके खिलाफ प्रक्रिया प्रचलित की गई थी। जिस पर उन्होंने 27 सितंबर 2020 को प्रत्युत्तर दाखिल किया था। जिसकी जांच के लिए यह प्रत्युत्तर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा गया था। उन्होंने 5 फरवरी 2021 को अपना अभिमत शासन को उपलब्ध करवा दिया। जिसके आधार पर उनके खिलाफ प्रचलित कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया है। उन पर लगे सभी आरोप राज्यपाल ने खारिज कर दिया है।
बीएन सिंह ने सरकार और समाज का किया धन्यवाद
आरोप मुक्त होने की जानकारी होने के बाद आईएएस बीएन सिंह ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ही आरोपों को हटाने का निर्णय यूपी सरकार ने लिया है। मुझे ये न्याय देने के लिए मैं सरकार का दिल से आभारी हूं और सभी लोगों ने हर स्तर पर मुझे सहयोग किया है। मामले की निष्पक्ष जांच की गई है। उत्कृष्ट पेशेवर मापदंडों का पालन इस दौरान किया गया। मैं ऐसे सभी लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह खुश रहें। साथ ही मैं समाज के सभी दृश्य और अदृश्य लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया और इस दौरान मेरे लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते रहे।
Published on:
22 May 2021 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
