26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व आईपीएस के घर बेसमेंट में मिला खजाना, नोट गिनने के लिए आयकर विभाग को मंगानी पड़ी मशीन

पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह (Former IPS RN Singh) के सेक्टर-50 स्थित घर में आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raid) छापेमारी के दौरान तीन करोड़ कैश मिला है। घर के बेसमेंट में टीम को 600 से अधिक लॉकर मिले हैं, जिनका सर्वे आयकर विभाग की टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि दो और संदिग्ध लॉकर जल्द ही तोड़े जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Feb 02, 2022

income-tax-department-raid-at-former-ips-rn-singh-house-news-update.jpg

नोएडा में पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह (Former IPS RN Singh) के सेक्टर-50 स्थित घर में आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raid) के दौरान तीन करोड़ कैश मिला है। घर के बेसमेंट में टीम को 600 से अधिक लॉकर मिले हैं, जिनका सर्वे आयकर विभाग की टीम कर रही है। बरामद रुपए तीन लॉकर में रखे गए थे। बताया जा रहा है कि दो और संदिग्ध लॉकर जल्द ही तोड़े जा सकते हैं। यह रुपए किसके हैं, इसका जवाब आयकर विभाग के अधिकारियों को अभी नहीं मिल सका है। इनकम टैक्स की टीम कीा तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात एक बजे लॉकर खोले थे। उसके बाद मंगलवार देर शाम तक नोटों की गिनती जारी रही। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई थीं।

बता दें कि जिस घर में छापेमारी की गई है, उसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह का बेटा सुयश और उसका परिवार रहता है। जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी और पत्नी के साथ मिर्जापुर में रहते हैं। नोएडा विधानसभा चुनावों में इस बार रिकॉर्ड ब्लैक मनी मिल रही है। 15 जनवरी से अब तक करीब ढाई करोड़ रुपए की ब्लैक मनी मिल चुकी है। इन्हीं पैसों की जांच के दौरान इनकम टैक्स विभाग को पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के यहां लॉकर होने और उनमें से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख की नकदी होने की जानकारी मिलने के बाद टीम ने छापेमारी की। आयकर की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो बेसमेंट के अंदर लगभग 600 प्राइवेट लॉकर मिले। यह लॉकर अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें किराए पर दिया जाता था।

यह भी पढ़ें- Cash Limit for Home: घर में नगद पैसा रखने के भी हैं नियम, जान लें नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम

बताया जा रहा है कि पिछले पांच साल से ‘मानसम कंपनी’ इस सेफ्टी वॉल्ट में लॉकर किराये पर देने का काम कर रही है। पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी के नाम पर प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम किया जाता है। यह उनका पुश्तैनी काम है। विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई लॉकरों में नगदी और आभूषण मिले हैं। यहां अनियमितताएं भी मिली हैं। मसलन, यहां लॉकर लेने वालों के केवाईसी नहीं मिले। जिन लॉकरों में सामान मिला है, उनके मालिकों से जानकारी ली गई है।

यह भी पढ़ें- Gold Limit for home: घर में Gold रखने की है Limit, कितना रख सकते हैं सोना? जान लें नियम नहीं तो हो सकती है दिक्कत

पांच संदिग्ध लॉकरों के मालिक नहीं आ रहे सामने

इस कार्रवाई के दौरान काली कमाई खपाने के संकेत भी मिले हैं। इसके बाद सोमवार को विभाग ने सर्वे की कार्रवाई को सर्च में तब्दील कर दिया। रविवार देर रात तक 500 से अधिक लॉकरों को खंगाला गया। पांच संदिग्ध लॉकरों के मालिक सामने नहीं आए हैं। आयकर विभाग की टीमों ने उन लोगों से संपर्क किया, लेकिन वे सामने आने में आनाकानी कर रहे हैं। आयकर विभाग की जांच अब बेनामी लॉकर की ओर बढ़ रही है। पकड़ी गई रकम सरकारी खाते में जमा होगी।