नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली के तमाम प्रोजेक्ट के बायर एक साथ मिलकर शामिल हुए और नेफोवा के बैनर तले इस विशाल प्रदर्शन में भाग लिया। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आने वाले निवेशकों ने बताया कि आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट ड्रीम वैली, सेंचुरियन पार्क, वेरोना हाइट्स , आदर्श आवास योजना, गोल्फ होम्स, जोडिएक, सफायर इत्यादि में काम पूरी तरह बंद है। बिल्डर तथा ऑथॉरिटी के साथ मीटिंग के दौरान सिर्फ आश्वासन दिए गए कि जल्द काम शुरू होगा, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि किसी भी प्रोजेक्ट में कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद सरकार और ऑथॉरिटी भी बिल्डर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है।