21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशियाने के सपनों में सेंधमारी पर बवाल, धोखेबाज बिल्‍डर को जेल भेजने की मांग

निवेशकों ने आम्रपाली तथा इसके सभी डायरेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 2 घंटे चले इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 15, 2017

Protest

Protest

नोएडा. सब का सपना होता है कि एक घर अपना हो, लेकिन जब सपनों के सौदागर ही सपनों में सेंधमारी करने लगे तो गुहार किससे करे। ऐसी ही कुछ हालत नोएडा की सड़को पर शनिवार को दिखाई दिया, जब सात सालों से घर का इंतजार करते-करते लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो वे सड़को पर उतर आए। आम्रपाली तथा इसके सभी डायरेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 2 घंटे चले इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान घर खरीदारों ने आम्रपाली के टावर 1 से टावर 2 तक रैली भी निकाली।
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली के तमाम प्रोजेक्ट के बायर एक साथ मिलकर शामिल हुए और नेफोवा के बैनर तले इस विशाल प्रदर्शन में भाग लिया। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आने वाले निवेशकों ने बताया कि आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट ड्रीम वैली, सेंचुरियन पार्क, वेरोना हाइट्स , आदर्श आवास योजना, गोल्फ होम्स, जोडिएक, सफायर इत्यादि में काम पूरी तरह बंद है। बिल्डर तथा ऑथॉरिटी के साथ मीटिंग के दौरान सिर्फ आश्वासन दिए गए कि जल्द काम शुरू होगा, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि किसी भी प्रोजेक्ट में कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद सरकार और ऑथॉरिटी भी बिल्डर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है।

इस दौरान प्रदर्सन कर रहे निवेशकों ने बताया कि उनका विरोध प्रदर्शन आम्रपाली के खिलाफ तबतक जारी रहेगा, जब तक इनके सारे प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो जाते। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि अगर आम्रपाली दस दिनों के अंदर-अंदर काम शुरू नहीं करता है, तो नेफोवा सभी होम बायर के साथ एसएसपी आफिस के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेगी और आम्रपाली के सभी डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग करेगी।