
नोएडा। शनिवार को IPL के 11वें सीजन के लिए प्लेयर्स की बोली लग चुकी है। वहीं इसमें वेस्ट यूपी के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। दरअसल, ऑक्शन के दौरान वेस्ट यूपी के तीन खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों के लिए करोड़ों में खरीदा गया है। जो इस बार आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे। इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेरठ के ऑल राउंडर कर्ण शर्मा को 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय की गई थी। जिसके बाद चेन्नई ने सबसे ऊंची बोली लगाकर कर्ण को खरीदा है। कर्ण शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम से खेलकर आईपीएल में डेब्यू किया था। वहीं पिछले साल मुंबई इंडियन्स ने कर्ण को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल कर अमरोहा के रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये तय किया गया था। शमी इससे पहले भी 2014 में दिल्ली के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। उस दौरान दिल्ली ने इन्हें 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्पिनर्स के ऑक्शन के दौरान पहला नाम पीयूष चावला का आया। इनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपए रखी गई थी और इन्हें अपनी टीम में लेने के लिए चेन्नई, आरसीबी और राजस्थान में फाइट देखने को मिली। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर ने राइट टू मैच का इस्तेमाल कर चावला को 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। पीयूष चावला पहले भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।
वहीं गाजियाबाद के सुरेश रैना पहले से ही चेन्न्ई सुपर किंग और मेरठ के भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से आईपीएल में रिटेन किए जा चुके हैं। रैना को 11 करोड़ रुपये में दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग ने वापस बुला लिया जबकि भुवनेश्वर 8.5 करोड़ रुपये में अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हैं।
Updated on:
27 Jan 2018 06:57 pm
Published on:
27 Jan 2018 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
