16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन हैं आलोक सिंह, उनके विषय में यह खास बातें

Highlights कमिश्नर के पद पर नोएडा में मिली तैनाती प्रदेश के कई जिलों में तैनात रह चुके हैं आलोक सिंह 1995 बैच के आईपीएस है आलोक सिंह

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jan 13, 2020

commssioner.jpg

नोएडा। यूपी में कैबिनेट ने सोमवार को लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली को मंजूरी दे दी है। जिसकी घोषणा खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने की। कैबिनेट में इस फैसले के बाद गौतमबुद्ध नगर का कमिश्नर आलोक सिंह को बनाया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएस आलोक सिंह जो नोएडा के नए कमिश्नर होंगे।

OnceUponATime: मेरठ में आजाद हिन्द फौज के सिपाही की वर्दी देखकर हर युवा में भर जाता है जोश- देखें वीडियाे

वेस्ट यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले आलोक सिंह

वेस्ट यूपी के अलीगढ़ जिले में 24 जनवरी 1976 को जन्में आलोक सिंह ने यहीं पर रहेकर अपनी बीएससी की पढ़ाई की। उन्होंने विज्ञान और भौतिकी व गणित से बीएससी कर अर्थशास्त्र से एमए किया। इसके बाद मार्केटिंग और फाइनेंस से एमबीए किया। जिसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने वाले पहली बार में ही आलोक सिंह ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी बने। जिसके बाद वह प्रदेश में कई जिलों में कप्तान रहे है।

महज 250 रुपये मांगने पर युवक ने किराना व्यापारी को मार दी गोली, पुलिस ने किया खुलासा

वर्तमान में इस रैंक पर है आलोक सिंह

अब मेरठ में आईजी के पद पर तैनात आलोक सिंह इसी वर्ष एडीजी बने हैं। जिसके बाद उन्हें अब नोएडा का कमिश्नर बनाया गया है। उनकी वर्तमान रैंक इस प्रकार है।

वर्तमान रैंक- एडीजी

वर्तमान पोस्ट- एडीजी/आईजी मेरठ(रेंज)

वर्तमान पोस्टिंग तिथि- 01/01/2020

पोस्टिंग का जिला- मेरठ

रिक्रूटमेंट की तिथि- 04/09/1995

काडर- आईपीएस-आरआर 1995

सेलेक्शन ग्रेड की तिथि- 01/05/2008

डीआईजी बनने की तिथि- 09/11/2010

आईजी बनने की तिथि- 17/01/2014

एडीजी बनने की तिथि- 01/01/2020