6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC: रेल टिकट पर किस-किस को मिलती है 25 से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट, जानें ये नियम

नियम जानकर आप भी बचा सकते हैं अपने पैसे।

2 min read
Google source verification

नोएडा। इंडियन रेलवे अलग-अलग श्रेणियों में अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की छूट देता है। रेलवे की छूट का यह दायरा 25 फीसदी से लेकर 100 फीसदी है। इसका मतलब है कि इंडियन रेलवे की टिकट पर 25 से लेकर 100 फीसदी तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। अगर आप भी रिजर्वेशन द्वारा यात्रा करने के शौकीन हैं तो इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने पैसे बचा सकते हैं। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही टिकट में छूट का विकल्प उपलब्ध है। जबकि अन्य श्रेणियों के लिए टिकट पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) खिड़की से ही लेनी होगी। किराए में छूट वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, स्टूडेंट, मरीजों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों आदि को दी जाती है।

यह भी पढ़ें-युवक करता रहा अश्लील बातें और रिकॉर्ड करती रही महिला दारोगा, फिर अचानक...

रेलवे टिकट पर छूट पाने के नियम
सभी रियायती किराए की गणना मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए निर्धारित किराए के आधार पर की जाती है। मतलब य़ात्री किस ट्रेन में यात्रा करना चाहता है, उसी के आधार पर छूट दी जाती है। किराए में छूट केवल बेस फेयर पर ही लागू होती है। सुपरफास्ट चार्ज, रिजर्वेशन फीस आदि पर कोई छूट नहीं मिलती है। भारतीय रेलवे के अनुसार यात्री को एक बार में केवल एक ही तरह की छूट दी जाएगी। मतलब अगर कोई एक साथ 2 या इससे ज्यादा छूट का फायदा एक साथ उठाना चाहे तो नहीं उठा सकता। अगर आपने किसी तरह की छूट के तहत टिकट लिया है तो ब्रेक जर्नी मान्य नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-कबाड़ी की दुकान में जबर्दस्त विस्फोट से 4 की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, लोगों में दहशत

यात्रा बीच में तभी छोड़ी जा सकती है, जब कोई प्राकृतिक आपदा आई हो। वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर, रेल टिकट पर छूट पाने के लिए भारत में संबंधित व्यक्ति/संगठन से जारी आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है। रेलवे नियमों के अनुसार भारत में अन्य देशों व्यक्तियों/संगठनों द्वारा जारी किए गए दस्तावेज मान्य नहीं हैं। आरक्षण फॉर्म में विकल्प के माध्यम से मांग पर टिकट में छूट दी जाती है। आईआरसीटीसी वेबसाइट व ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकटों के लिए यूजर्स के पास वरिष्ठ नागरिक का लाभ लेने का विकल्प होता है।

यह भी देखें-मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

यदि आपके पास रियायती टिकट है और आप अपनी टिकट को हायर क्लास में बदलवाना चाहते हैं तो आप दोनों टिकटों के वास्तविक किराए का भुगतान करके भी नहीं करा सकते। सीजन टिकट, परिपत्र यात्रा टिकट और राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस आदि जैसी गाड़ियों में छूट नहीं मिलती है। गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में किसी के लिए छूट का फायदा उठाया जा सकता है।