मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन इलाके में होली एंजेल कान्वेंट स्कूल के सामने बन रही बिल्डिंग एक बार फिर विवादों के घेरे में है, जिसमें जनपद के समाज सेवी और आरटीआई कार्यकर्ता ने बिल्डिंग में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पैसा लगने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिले के एक प्रसिद्ध एडवोकेट ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इस विवादित जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। आपको बता दें, कि सालों से बन रही इस बिल्डिंग का निर्माण एक बार पहले भी रुकवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से की गई जांच के बाद जमीन को वक्फ बोर्ड का बताया गया। जिसके बाद बिल्डिंग पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू होते ही फिर शिकायतों का दौर शुरू हो गया है।