28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आईटीआई टॉपर्स बनेंगे ब्रांड एंबेस्डर

अप्रैल में प्रदेशभर के आईटीआई कॉलेजों के बच्चों के लिए ऑर्गनाइज किया जाएगा कॉन्वोकेशन

2 min read
Google source verification

image

Lokesh Kumar

Mar 28, 2016

brand amabasador

brand amabasador

सौरभ शर्मा/नोएडा।
प्रदेश के सभी आईटीआई कॉलेजों में सुधार और बच्चों को एक्सपोजर देने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे कॉलेजों के टॉपर्स सम्मानित किया जाए। साथ ही संबंधित यूनिवर्सिटीज में कॉन्वोकेशन भी आयोजित किया जाए। कॉन्वोकेशन में बच्चों को मेडल और संबंधित डिपार्टमेंट हेड को भी प्रोत्साहित किया जाए। अधिकारियों की मानें तो ऐसा करने से आईटीआई के थ्रू कोर्स करने वाले बच्चों को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं आने वाली पीढ़ी को भी ऐसे कॉलेजों में एडमिशन लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।



बुलाकर किया जाए सम्मानित

वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सचिव भुवनेश कुमार ने पत्र में कहा है कि इस कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता डीएम करेंगे। कॉन्वोकेशन को ऑर्गनाइज करने से पहले सभी बच्चों को इस बारे में बताया जाए। साथ इस कार्यक्रम में विशेषतौर पर जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। वहीं उन्होंने कहा है कि जो बच्चे आईटीआई से पास आउट होकर अच्छी नौकरी कर रहे हैं या अपना कोई बिजनेस कर रहे हैं। उन्हें भी इस कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जाए। साथ उन्हें आईटीआई के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर प्रमोट किया जाए।


पढ़ रहे हैं 3000 स्टूडेंट्स

अधिकारियों की मानें तो गौतमबुद्ध नगर जिले में मौजूदा समय में 4 सरकारी और 26 प्राइवेट आईटीआई रन कर रही हैं। इन आईटीआई में करीब 3000 स्टूडेंट्स करीब 20 से अधिक ट्रेड में पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो टॉपर्स को कॉन्वोकेशन के दिन सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए जाएंगे। ये कॉन्वोकेशन पूरी तरह से यूनिवर्सिटीज की तर्ज पर ऑर्गनाइज किया जाएगा। जब इस बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी मिली तो उन्होंने भी इसे काफी सकारात्मक कदम बताया। स्टूडेंट्स ने कहा कि इससे हम जैसे बच्चों को काफी प्रोमोशन मिलेगा। डिफ्रेंट कंपनियों में काम मिलने में भी आसानी होगी।



अभी तक कोई तैयारी नहीं

सचिव भुवनेश कुमार ने अपने पत्र में 24 अप्रैल को इस कॉन्वोकेशन ऑर्गनाइज करने के बारे में कहा है, जबकि जिले के अधिकारियों ने इस बारे में कोई तैयारी तक शुरू नहीं की है। वहीं डीएम ट्रेनिंग के सिलसिले में 40 दिनों के लिए अवकाश पर चले गए हैं। इस बारे में सेक्टर-31 स्थित आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल सुशील कुमार ने बताया कि अभी कोई डेट डिसाइड नहीं हुई है। फिर भी अप्रैल में हम इस कॉन्वोकेशन को ऑर्गनाइज करेंगे। जब डेट डिसाइड होगी तो उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader