17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: इस शहर में Mobile App से काटे जा चुके हैं 5 लाख चालान, अब लोगों को किया जाएगा जागरूक

Highlights: -यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उठाए गए कदमो की जानकारी दी गई (UP Traffic Month) -एसएसपी वैभव कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया -एसएसपी ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है

2 min read
Google source verification
e-challan.jpg

नोएडा। यातायात माह (UP Traffic Month) की शुरुआत शुक्रवार दिन सेक्टर-14ए स्थित कंट्रोल रूम (Noida Traffic Control) में आयोजित कार्यक्रम से हुआ जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic Control) को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई। एसएसपी वैभव कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। एसएसपी ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस पूरे माह विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करेगी।

यह भी पढ़ें : पेरेंट्स के लिए जरूरी खबर, 4 नवंबर का दिन स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए है Important

हरी झंडी देखते ही बाइक पर सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार हो कर लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासन जागरूक करने के लिए निकाल पड़े। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक ने साल भर की उपलब्धियों और यातायात से जुड़ी शहर की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूरे साल यातायात माह की तर्ज पर काम किया गया है। शहर में ई-चालान व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू किया गया है। सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल ऐप से 5 लाख चालान इस साल काटे जा चुके हैं और फिर यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ें: जानिए, कितनी होती है IAS और IPS की सैलरी, किसके पास है ज्यादा Power

इस अवसर पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि यातायात माह में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे जिसमें लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया जाएगा। हम बेहतर यातायात व्यवस्था लोगों को उपलब्ध करा सकें इसके लिए कई कदम उठाए गए है। पिछले साल के मुकाबले इस साल हमारा रेवन्यू जो है 10 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन चालान इंप्लीमेंटेशन पिछले साल से काफी बेहतर हुआ है। इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर काम करने की आवश्यकता है। शहर में इलीगल पार्किंग एक बड़ा मुद्दा है। वहीं, रोड इंजीनियरिंग के माध्यम से शहर में बढ़ रही जाम की समस्या से निपटने का काम किया जा रहा है।