
भारत चीन सीमा पर हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद देशवासियों में चीन के प्रति आक्रोश है। एक तरफ जहां लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील लोग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

इस क्रम में करणी सेना नोएडा महानगर की टीम ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा।

महानगर अध्यक्ष आदित्य चौहान व उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने फैसला लिया और लोगों से भी इसका पालन करने की अपील की।

इस दौरान महासचिव संग्राम चौहान, सचिव विक्रांत राणा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।