
Karwa Chauth 2018: करवा चौथ का व्रत सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं,बल्कि पुरूषों के लिए भी है खास, इस बार ये पति रखेंगे पहली बार व्रत
Karwa Chauth special many husband also keep fast on this day along with wife
नोएडा। Karwa Chauth 2018: करवा चौथ Karwa Chauth को महज 6 दि बचे हैं। बाजार पूरी तरह से तैयारी हैं तो महिलाएं भी व्रत को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन ये कहना की केवल महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं ये थोड़ा गलत होगा। क्योंकि आज सिर्फ पत्नी ही पति के लिए नहीं बल्कि अब तो पति भी करवा चौथ का व्रत करने लगे हैं।
पति की दीर्घायु के लिए विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस दिन वे सजती हैं, मेहंदी लगवाती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और चांद निकलने तक उपवास करती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ विवाहित महिलाएं ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस ख़ास दिन व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखने वाले पुरुषों की संख्या भी कुछ कम नहीं है।
जी हां, करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Fast) पुरुष भी रखते हैं, लेकिन ये बात ज़्यादा सुर्ख़ियों में नहीं रहती है। विवाहित महिलाओं के लिए माने जाने वाले इस व्रत को पुरुषों के करने के पीछे भी अलग-अलग तर्क दिए जाते हैं। वैसे मौजूदा समय में पुरुषों का इस दिन व्रत रखना एक नया ट्रेंड सा भी बनने लगा है।
फिल्मों के माध्यम से भी इस व्रत का क्रेज काफी बढ़ गया है। तो आपने कई Bollywood फिल्मों में भी पति को व्रत करते देखा होगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले कई पतियों से बात की जिन्होंने करवा चौथ का व्रत करते हैं। इंद्रापुरम में रहने वाले मयंक ने बताया कि उनकी शादी को दो साल हो गए हैं। पिछली साल वो व्रत नहीं कर सकें लेकिन इस बार उन्होंने व्रत करने के लिए तैयारी कर ली। उन्होंने बताया की इसके लिए उन्होंने ऑफिस से छु्ट्टी भी ले ली है और पत्नी के साथ मिल कर तैयारी करेंगे।
गाजियाबाद के प्रताप विहार की रहने वाले जय ने बताया कि उनकी शादी को अभी नवंबर में एक साल होगा। लेकिन करवा चौथ को लेकर जितनी उनकी पत्नी उत्साहित हैं उतना ही वो भी है। जय ने बताया कि उनकी पत्नी भी जॉब करती हैं इसलिए दोनों ने दशहरे की छुट्टियों में ही तैयारी कर ली है और 27 अक्टूबर को व्रत रखेंगे।
Updated on:
26 Oct 2018 12:47 pm
Published on:
20 Oct 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
