8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक यूज करते समय इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो आप भी फंस सकते हैं BSF जवान की तरह

उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि बीएसएफ जवान अच्युतानंदन को किसी अनजान फेसबुक यूजर ने महिला बन उसकी फोटो पर सिर्फ लाइक कर अपने हनीट्रैप में फंसाया था।  

2 min read
Google source verification
facebook

फेसबुक यूज करते समय इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो आप भी फंस सकते हैं BSF जवान की तरह

नोएडा। अगर आपके फेसबुक पर कोई अनजान शख्स लाइक या फिर कमेंट करता है तो अब आप सावधान हो जाइए। यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बिछाया हुआ जाल हो सकता है, जिसमें आम आदमी या फिर सैन्य सुरक्षाकर्मी को फंसाने की चाल हो। ये बात जासूसी के आरोप में बीएसएफ जवान अच्युतानंदन मिश्रा को बुधवार को पकड़ने वाले उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते यूपी एटीएस ने कही है।

यह भी पढ़ें-जैन मुनि नयन सागर प्रकरण में युवती का एक और वीडियो हुआ वायरल, हुआ यह खुलासा

आपको बता दे कि बीएसएफ जवान अच्युतानंदन मिश्रा को बुधवार की शाम से पांच दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है। अच्युतानंदन मिश्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप में फंसाकर बीएसएफ लॉजिस्टिक्स और ट्रूप के मूवमेंट का पता लगाने में उसका इस्तेमाल करती थी।

यह भी पढ़ें-नहाते वक्त महिला की फोटो खींचने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

फेसबुक पर लाइक और कमेंट कर बिछाया जाता है जाल
एटीस के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) ऑफ पुलिस असीम अरुण ने बताया कि बीएसएफ जवान के किसी गैर फेसबुक यूजर ने महिला बन उसकी फोटो पर सिर्फ लाइक कर हनीट्रैप में फंसाया था। बीएसएफ जवान आईएसआई के बिछाए उस जाल में फंसकर बिना जान पहचान वाले उस फेसबुक यूजर को अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। सूत्रों ने बताया कि जिस फेसबुक आईडी से मिश्रा को फंसाया गया था उसकी फ्रेंड लिस्ट में 30 अन्य भारतीय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Asia cup: भारत-पाकिस्तान के मैच पर लग रहा था online satta, पुलिस की पड़ी रेड 7 अरेस्ट, देखें वीडियो

एक अन्य मामले का हवाला देते हुए आईजी ने कहा कि यूपी एटीएस ने हाल ही में एक ऐसे ही अन्य मामले को ट्रैक किया था। जहां राजस्थान के अलवर का एक 19 वर्षीय युवक भी ऐसे ही आईएसआई द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया था। उससे एक हफ्ते पहले पूछताछ की गई थी। उस युवक से भी एक अज्ञात सोशल मीडिया उपयोगकर्ता एक प्रतिष्ठित संगठन के रक्षा पत्रकार के रूप में अपना परिचय देते हुए उससे सशस्त्र बल आंदोलन और रसद के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए कहा। इस अज्ञात सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने बेरोजगार युवक को 4,000 रुपये प्रतिदिन के वेतन पर काम करने का प्रस्ताव दिया। आई जी ने बताया कि युवक को छोड़ दिया गया, क्योंकि उसने अज्ञात सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के साथ कोई महत्वपूर्ण जानकारी साझा नहीं की थी।

यह भी देखें-पीएनबी बैंक में लूट का प्रयास दो गार्डो की हत्या

सेना के जवानों के साथ आम लोगों को भी फंसाने की कोशिश
असीम अरुण ने यह माना कि हाल ही में आईएसआई की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाने के कई ऐसे मामले सामने आए हैं। इसमें किसी भी पोस्ट पर बिना जान-पहचान वाले लोगों द्वारा (जिनमें ज्यादतर लड़कियां होती हैं) लाइक या फिर कमेंट किया जाता है। उन्होंने यह बताया कि आईएसआई इस तरह से न सिर्फ सेना के जवानों को अपने जाल में फंसाती है, बल्कि आम लोगों को भी हनीट्रैप के जाल में फंसा लिया जाता है ताकि महत्वपूर्ण स्थलों और बेहद संवेदनशील सूचनाएं उनसे हासिल की जा सकें।