22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Knowledge@Patrika : जानिए, फायर बिग्रेड की गाड़ियों का रंग लाल ही क्यों होता है

Highlights . फायर बिग्रेड की गाड़ियों का रंग लाल होता है. इसकी वजह से भी अलग अलग है. लाल रंग को लेकर हर किसी के दिमाग में सवाल कौंधता है    

less than 1 minute read
Google source verification
fire.jpg

नोएडा. कई बार आपके दिमाग में एक सवाल कौंधता होगा कि तेजी से सॉयरन बजाते हुए सड़क से गुजरती हुई फायर बिग्रेड की गाड़ी का रंग लाल क्यों होता है। आखिरकार, हम आपको बताने जा रहे फायर बिग्रेड की गाड़ी का रंग लाल होने की वजह। बता दें कि हमारे जीवन में कलर्स का अत्याधिक महत्व है।

यह भी पढ़े: Reality check: बगैर हेलमेट कार चलाने पर पुलिस ने काट दिया चालान, सामने आई यह सच्चाई

कुछ इतिहासकारों व एक्सपर्ट का मानना है कि फायर बिग्रेड की गाड़ियों को लाल रंग रखने की वजह से पुरानी गाड़ियों का रंग भी है। 19वीं सदी के दौरान दुनिया में जब कारों का उत्पादन हुआ तो उनका रंग काला और लाल रखा गया। काफी लोगों को काले रंग की कार पंसद आई। उसकी वजह यह भी सामने आई थी कि काला रंग सस्ता और टिकाउ होता था। वहीं, लाल रंग एक अलग पहचान भी एक वजह है।

जेम्स डी वेल्स ने 2004 में अपने एक शोध में लिखा था कि जिन वाहनों का प्रयोग खास मकसद के लिए किया जाता हैै, उनका रंग भी अलग होना चाहिए। ताकि लोग उसे दूर से पहचान लें और दूर से दिखाई देे जाए। वहीं एक अन्य शोध में 1965 में लंदन के लांस्चर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के एक रिसर्चसर ने कहा था कि पीले रंग को आसानी से देखा जा सकता है।

उन्होंंने रिपोर्ट में कहा है कि पीले रंग को थोड़ा लाइम रंग का यूज किया जाए तोे वह रात में आसानी से दिखाई देता है। यही वजह हैं कि लंदन में फायर बिग्रेड की गाड़ियों का रंग पीला होता है। रोड पर आसानी से दिखाई देने की वजह से फायर बिग्रेड का रंग लाल रंग का रख गया है।