12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में महिला की नर्स से हुई थी दाेस्ती, अब डॉक्टर समेत इन लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

Highlights पति को दिखाने अस्पताल पहुंची थी महिलामेल नर्स द्वारा दोस्ती के बाद डॉक्टर व कपाउंडर संग गैंगरेप का लगाया आरोपपुलिस के शिकायत दर्ज न करने पर कोर्ट में लगाई गुहार

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 08, 2019

DEMO.jpg

DEMO

नोएडा। हाईटेक शहर में स्थित (District Hospital) जिला अस्पताल के (Doctor) डॉक्टर समेत (Male Nurse) मेल नर्स और कपाउंडर पर एक महिला ने दोस्ती कर (Gangrape) सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का एक वीडियो (Social Media) सोशल मीडिया पर (Video Viral) वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास भी किया। जब वह पुलिस थाने पहुंची तो सुनवाई नहीं हुई। अब पीडि़ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं मामले के तूल पकडऩे पर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

जंगल में कच्छाधारी लोग कर रहे थे ऐसा काम, पुलिस को देखते ही चला दी गोली और फिर... देखें वीडियो

पति को दिखाने के दौरान मेल नर्स से हुई थी दोस्ती

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में परिवार के साथ रहती है। जुलाई 2019 में उसके पति की अचानक तबियत खराब हो गई। हालत बिगडऩे पर महिला अपने पति को जिला अस्पताल लेकर आई थी। यहां डॉक्टरों ने उसके पति को पथरी की समस्या बताई थी। इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मुलाकात एक स्टॉफ मेल नर्स से हुई। यह मुलाकात कुछ दिनों बाद दोस्ती में बदल गई।

इस सरकारी अधिकारी ने बागपत का गांव लिया गोद, अब करेंगे यह काम

मेल नर्स पर डॉक्टरों संग मिलकर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

महिला का आरोप है कि स्टाफ नर्स ने एक डॉक्टर सहित कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि सभी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। महिला ने पुलिस को शिकायत दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर केस दर्ज कराने की मांग की है। मामले के तूल पकडऩे के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है। वहीं महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।