
सिपाही ने थाने की महिला कांस्टेबलों के सामने रखी एेसी मांग, जिसे जानकर मच गया हड़कंप
नोएडा।किसी भी महिला या युवती के साथ छेड़छाड़ या फब्तियां कसने जैसी कोर्इ भी हरकत होने पर वह थाने जाकर इसकी शिकायत करती है, लेकिन अब हार्इटेक शहर नाेएडा के थाने में तैनात दो महिला कांस्टेबल ही इससे परेशान है। इतना ही नहीं उनके साथ यह छेड़छाड़ आैर अलग अलग गंदी मांग कोर्इ बाहरी नहीं बल्कि थाने का सिपाही ही रख रहा है। जिसके बाद दोनों महिला कांस्टेबलों ने इसी शिकायत व्हाॅट्सएेप कर अपने आला अधिकारियों को दी। हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर एक महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत वापस ले ली। वहीं अधिकारियों ने मामले में आरोपी सिपाही को थाना सेक्टर-20 से हटाकर जिले के रबूपुरा थाने में भेज दिया।
यह भी पढ़ें-जयंत चौधरी ने कहा, सीएम योगी ने तो जवानी में ही कर लिया ये काम
सिपाही ने महिला कांस्टेबलों के सामने रखी एेसी मांग
महिला पुलिसकर्मियों के मुताबिक आरोपी सिपाही ने दोनों महिला कर्मचारियों को घूमने के लिए अपने साथ चलने के लिए कई बार तरह-तरह का लालच दिया था। जब महिला कर्मचारियों ने लालच में न आकर साथ चलने आैर घूमने से साफ इनकार कर दिया। तो आरोप है कि सिपाही महिला कांस्टेबलों को परेशान करने लगा। सिपाही ने उनके साथ अश्लील हरकत कर दी। जिसके बाद पीड़िताओं ने इसकी शिकायत व्हाट्सएप के जरिये आला अफसरों से कर दी।
थाना प्रभारी ने कराया समझौता तब भी नहीं माना सिपाही
महिला कांस्टेबलों के आला अधिकारियों से शिकायत करने पर मामले की जांच थाना प्रभारी को सौंपी गर्इ। इस पर थाना प्रभारी ने सिपाही आैर महिला कांस्टेबलों को आमने सामने बैठाकर समझौता करा दिया। आरोप है कि इसके बाद भी सिपाही नहीं माना आैर उसने फिर से वहीं हरकत दोहरा दी। पीड़िताओं ने इसकी शिकायत दोबारा से एसएचओ से कर दी। फिर से मामला आला अफसरों तक पहुंच तो सिपाही को थाना सेक्टर-20 से हटकार रबुपुरा थाने में भेज दिया।
एक महिला कांस्टेबल ने वापस ली शिकायत
वहीं इस मामले में ज्यादा तूल पकड़ने पर एक महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत वापस ले ली। साथ ही उसने कहा कि उसका व्हाट्सएेप हैक हो गया था। जिसके चलते किसी ने एेसे मैसेज कर दिये। मेरी आेर से सिपाही पर कोर्इ आरोप नहीं लगाया गया है। वहीं महिला कांस्टेबल की दूसरी साथी सिपाही पर लगाए गये। आरोपों पर अड़ी हुर्इ है।
Published on:
27 May 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
