22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF की बड़ी सफलता: 50 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार, 7 मुकदमों में था फरार

Noida STF: शातिर और खौफनाक अपराधी विक्रम को नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने अरेस्‍ट कर लिया है।

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

Ayush Dubey

Sep 16, 2023

noida-stf.jpg

Noida STF ने 7 मुकदमे वाले 50000 के इनामी को गिरफ्तार किया है।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम और बचते खूंखार अपराधियों पर नोएडा एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट सहित सात मुकदमों में फरारी काट रहे 50 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी विक्रम को गिरफ्तार किया है। शातिर को नोएडा एसटीएफ यूनिट के अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। इनामी उत्तराखंड राज्य के 7 मुकदमों में फरार चल रहा था। आरोपी घूमंतु जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसको एसटीएफ उत्तराखंड के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

7 मुकदमों में था फरार

नोएडा एसटीएफ यूनिट के अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर किस्म का अपराधी है। इसे ग्रेटर नोएडा के दादरी-भंगेल रोड पर सीएनजी पम्प के सामने सीआरपीएफ कैम्प के पास बस स्टैंड से शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। यह ग्रेटर नोएडा में छिपकर रह रहा था। शातिर उत्तराखंड राज्य के 7 मुकदमों में फरारी काट रहा था। यह घूमंतू जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। वह अनपढ़ है और घूमंतू पारदी जनजाति से आता है। वह मूल रूप से यूपी के जनपद झांसी का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसके भाई मुकेश और शंकर शुरू से ही अपराधिक प्रवृति के रहे हैं। नकबजनी और चोरी की घटनाएं करते रहे हैं। शातिर अपने इन्हीं भाईयों के साथ अपराधिक घटनाओं की वारदात को अंजाम देने लगा। इसके पास मध्यप्रदेश के पारदी आते रहते हैं। उनके साथ मिलकर आरोपी विक्रम ने यूपी के जनपद आगरा के आसपास के क्षेत्रों में तथा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हरिद्वार आदि क्षेत्रों नकबजनी और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:ट्रेन में दरिंदगी का शिकार हुई महिला सिपाही को आया होश, वारदात को अंजाम देने वाले के बारे में बताया सब कुछ


ग्रिल काटकर चुपचाप घरों में जाता था अपराधी

अडिशनल एसपी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका गिरोह रात में मकानों की ग्रिल काटकर चुपचाप घरों में घुसता है। यदि उस समय कोई जाग रहा होता है अथवा विरोध करता है तो हमला करके गृह स्वामियों को घायल कर देते हैं। आरोपी विक्रम के गैंग में उज्जैन के रहने वाले राहुल पारदी और गूजर पारदी हैं। इस गैंग के सभी लोगों ने मिलकर वर्ष 2022 में उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और रानीपुर क्षेत्रों में मकानों की ग्रिल काटकर घरों में चोरी की कई घटनाओं की वारदात को अंजाम दिया था। हरिद्वार की घटना में ये सभी लोग ग्रिल काटकर घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया था। जागने पर ये सभी घर वालों को एक कमरे में बंद करके बंधक बना देते थे। एक बार मौके पर पुलिस के आ जाने पर भागते समय आरोपी विक्रम के भाई मुकेश को पुलिस ने दबोच लिया था। उसे छुड़ाने के लिए इन लोगों ने गुलेल से पत्थर मारकर एक पुलिसकर्मी की आंख फोड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए थे।

अडिशनल एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना कनखल पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें आरोपी विक्रम पर पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल जोन, उत्तराखंड के स्तर से 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित हो चुका है। इस गैंग के सदस्य मुकेश, शंकर और राहुल जेल जा चुके हैं। अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी विक्रम पर उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट सहित 7 मुकदमे दर्ज हैं। वह सभी मुकदमों में फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी विक्रम के खिलाफ उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में थाना कनखल में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जनपद हरिद्वार, उत्तराखंड पुलिस करेगी।