24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब GST के विरोध में धरने पर बैठे वकील, एडिशनल कमिशनर को सौंपा ज्ञापन

भारत सरकार, यूपी सरकार, अरुण जेटली, जीएसटी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, विरोध में उतरा यूपी टैक्स बार एसोसिएशन

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Rajkumar Pal

Oct 25, 2017

gst

नोएडा। जीएसटी में आ रही समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने एक दिन की प्रदेश व्यापी हड़ताल की। इस दौरान सेक्टर-29 स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया और भारत सरकार, यूपी सरकार, जीएसटी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अधिवक्ताओं ने एडिशनल कमिशनर को ज्ञापन सौंपकर जीएसटी पोर्टल की खामियों को दूर करने की मांग की।

इस दौरान गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ए.के गौड़ ने बताया कि हम लोग आज यहां जीएसटी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से जीएसटी पोर्टल में समस्याएं आ रही है उससे हमारा काम प्रभावित हो रहा है। जीएसटी पोर्टल में सर्वर ठीक काम नहीं कर रहा जिसके चलते अंधाधुंध पेनाल्टी लगाई जा रही है। इससे हम लोग तो परेशान हैं, साथ ही जो लोग अपना रिटर्न भरने आते हैं। वह लोग भी पेनाल्टी के चलते परेशान हो रहे हैं। हमलोग लगातार जीएसटी पोर्टल की खामियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। जिले के एडिशनल कमिशनर का कहना है कि जीएसटी की खामियों को दूर करने के लिए हमें एक साल का समय लगेगा, तो क्या हम अधिवक्ता व चार्टेड अकाउंटेंट को एक साल का समय नहीं दिया जाना चाहिए।

गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.के शुक्ला ने बताया कि हम लोग आज यहां धरना प्रदर्शन कर सरकार से जीएसटी में आ रही दिक्कतों को सही करने की मांग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार सही से इसमें बदलाव करें। शुक्ला ने बताया कि यदि हम लोगों की यह मांग नहीं मानी गई तो हम लोग दिल्ली में अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

इस दौरान धरने पर बैठे लोगों द्वारा जीएसटी की इन विसंगतियां दूर करने की मांग की गई है।
-जीएसटी पोर्टल सुचारू रूप से चलना
-माइग्रेशन में आई खामियों को दूर करना
-रिटर्न की संख्या कम करना
-ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन की व्यवस्था
-जुर्माने की दरों को न्यायसंगत बनाना
-रिवर्स चार्ज को व्यवहारी बनाना
-पेनाल्टी प्रावधान को व्यवहारिक बनाना एवं गिरफ्तारी प्रावधान को तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाए