
आतंकियों से लड़ने के लिए अब युवाआें को हथियारों की ट्रेनिंग देगा ये राजनीतिक दल, हजारों युवाआें ने किए आवेदन
नोएडा. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को लेकर जहां लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश नवनिर्वाण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने हिंदू एक्शन फोर्स का गठन कर दिया है। अमित जानी ने कहा है कि हिंदू एक्शन फोर्स के तहत युवाआें को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी फोर्स में शामिल होने के लिए पहले ही दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आैर राजस्थान समेत अन्य स्थानों पर रहने वाले एक हजार से ज्यादा युवाआें के आवेदन आ चुके हैं। इस फोर्स में युवाआें को आतंकवादियों से लड़ने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। उनकी यह फोर्स आतंकवाद के अलावा बाढ़ या आपातकालीन विपदा आने पर भी लोगों की मदद करेगी।
उत्तर प्रदेश नवनिर्वाण सेना के अध्यक्ष आैर हिंदू नेता अमित जानी ने कहा कि हिंदू एक्शन फोर्स के तहत युवाआें को हथियार, लाठी, भाला, जूडो-कराटे, तलवार, तीरंदाजी समेत आत्मरक्षा के काम आने वाले हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले इसकी शुरुआत अगले माह नोएडा सेक्टर-15ए स्थित उनके आवास से दी जाएगी। जानी ने बताया कि उनकी फोर्स में सभी युवा वर्दीधारी होंगे, जिन्हें हथियारों की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले युवाआें को एयरगन से निशाना लगाना सिखाया जाएगा। इसके बाद युवा आर्म्स लाइसेंस के लिए प्रशासन से हथियार के लिए आवेदन करेंगे। हिंदू एक्शन फोर्स का नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा में भी एक ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। इस दौरान संत आचार्य देवेंद्र आैर बाबा परविंदर ने कहा है कि वे अमित जानी की हिंदू एक्शन फोर्स को पूरा सहयोग करेंगे।
यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी से प्रत्याशी उतारने का एेलान भी कर दिया है। पिछले दिनों उन्होंने बिसाहड़ा में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने का एेलान किया था।
Updated on:
17 Feb 2019 12:06 pm
Published on:
17 Feb 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
