
नोएडा में नौकरी से निकाले जाने और उस पदा पर दोस्त को नौकरी पर रख लिए जाने से खफा एक युवक ने अपने दोस्त को मारने के नीयत से दोस्त के बैग में देसी बम प्लांट कर दिया। बम फटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को हुई इस वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने शनिवार को ही कंपनी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सुतली, बैट्री और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त मे आए आरोपी हरदोई निवासी रामसुबेक ने अपने दोस्त को ही मारने की साजिश रच डाली थी। इसके लिये उसने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर देसी बम बनाने का तरीका सीखा था। उसने देसी बम बनाने की सामग्री खरीदी और बम बनाकर उसे थैले मे रख बहलोलपुर पुश्ता रोड पर पहुंचा। जहां उसका दोस्त कपिल सब्जी खरीद रहा था। राम सुबेक ने कुछ देर के लिए उसे बैग पकड़ने के लिए दिया। इसके बाद बैग में जोरदार विस्फोट हुआ और कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में जांच कर रही सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी राम सुबेक को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश्चंद्र ने बताया कि जांच में पता चला है कि रामसुबेक सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करता था। किसी बात पर कंपनी से उसे निकाल दिया गया। उसके साथ रहने वाले दोस्त कपिल को जब इसका पता चला तो वह सेक्टर-63 कंपनी पहुंच गया। जहां उसे नौकरी मिल गई। इस बात से रामसुबेक नाराज हो गया। उसने दोस्त की जान लेने की साजिश रची।
बता दें कि बीते शनिवार को आरोपी रामसुबेक ने पीड़ित दोस्त कपिल के बैग में देसी बम रख दिया था। विस्फोट होने से पीड़ित घायल हो गया था। सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कंपनी के पास उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सुतली, बैट्री और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
Published on:
13 Mar 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
