7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन का हुआ एेसा हाल, देखने वालों की भी कांप गर्इ रूह

लोगों में आक्रोष की वजह से मौके पर पहुंची पुलिस

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 30, 2018

noida news

VIDEO: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन का हुआ एेसा हाल, देखने वालों की भी कांप गर्इ रूह

नोएडा।नोएडा के फेस- टू थाना क्षेत्र स्थित भंगेल गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक करते समय बिजली विभाग के किसी कर्मचारी द्वारा लाइन चालू करने के चलते लाइनमैन शिव कुमार को जोरदार करेंट लग गया। आनन-फानन में करेंट लगे लाइनमैन शिवकुमार को वहां मौजूद लोगों ने खंबे से उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जिसे इलाज के लिए आईसीयू में रखा गया हैं। फिलहाल लाइनमैन की हालत नाजूक बनी हुई हैं। वहीं मामले की जांच की जा रही हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-जान खतरे में डालकर स्कूल जाने को मजबूर है छोटे बच्चे

तार सही करने खंभे पर चढ़ा था लाइनमैन

भंगेल गांव का मार्किट का हैं। जहां पर बिजली के खंबे पर लटका दिखने वाला यह बिजली विभाग का लाइनमैन शिव कुमार हैं। जो खराब हुई बिजली को ठीक करने के लिए बिजली के खंबे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था। उसी दौरान किसी ने बिजली की सप्लाई चालू कर दी। जिसके चलते खंबे पर काम कर रहे लाइनमैन शिव कुमार को जोरदार करंट लग गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें-उन्नाव विधायक कुलदीप सेंगर के बाद यह बड़ा भाजपा नेता फंसा, अपहरण आैर गैंगरेप का लगा आरोप

बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भंगेल में धर्मकांटे के पास बिजली ठीक करते समय लाइनमैन को करेंट लगा था।लोगों की माने तो उसको करंट लगने की वजह सिर्फ आैर सिर्फ बिजली विभाग की लापरवाही है।जबकि उसने पहले ही इसकी जानकारी क्षेत्र के बिजली विभाग के आॅफिस को दे दी थी। जिसे यथार्थ हॉस्पिटल में लाया हूं फिलहाल लाइनमैन की हालत गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें-खेत में घुसे आवारा पशु तो युवक ने उठार्इ बंदूक आैर किसान को दे दी ये खौफनाक सजा