
नोएडा। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन जारी है। जरुरत के सामान की चीजों को छोड़कर सभी कुछ बंद हैं। यहां तक की ट्रेनें, बस और हवाई यात्रा भी सरकार की तरफ से बंद की हुई है। लोगों से घरों में कैद करने की अपील केंद्र व राज्य सरकारें कर रही है। लेकिन, लॉकडाउन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की चांदी हुई है। शराब न मिलने की वजह से बेवड़े अवैध कारोबार करने वालों से शराब खरीद रहे हैं। वह भी कई गुना रेट पर। सूत्रों की माने तो देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकों से स्टॉक खत्म होने के बाद कच्ची शराब का धंधा भी फल-फूल रहा है।
सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद शराब के ठेके खाली हो गए हैं। अवैध तरीके से शराब लोगों तक महंगे दाम में बेची जा रही है। लगातार पुलिस—प्रशासन अवैध कारोबार करने वालों की भी धर—पकड़ कर रही है। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मेरठ समेत आदि जिलों में शराब का अवैध कारोबार करने वाले पकड़े भी जा रहे हैं। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के साथ शराब की तस्करी की जा रही है। एक तरफ जहां शराब के रेट कई गुने हो गए है। वहीं, दूध के दाम में गिरावट दिखाई दे रही है। अगर देहात की बात करें तो 6 से 8 रुपये प्रति किलो तक दूध के दाम कम हुए हैं। शहरी क्षेत्रों में मजदूर, कर्मचारी व अन्य के अपने गांव लौटने की वजह से बिक्री में कमी आई हैं।
बागपत, गौतमबुद्ध नगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों कच्ची शराब का फल-फूल रहा कारोबार
बागपत, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में कच्ची शराब का कारोबार बढ़ा है। सूत्रों की माने तो अधिकतर ठेके खाली हो गए है। लॉकडाउन में जमकर शराब बेची जा रही है। जानकारों की माने तो लॉकडाउन के शुरूआत में अंग्रेजी व देशी शराब की जमकर अवैध बिक्री की गई। वहीं, कच्ची शराब का कारोबार भी फल-फूल रहा है। महंगी मिलने की वजह से कच्ची शराब की बिक्री भी जोरों पर है।
गाजियाबाद में पकड़ी पुलिस ने करोड़ों की शराब
जनपद की पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान एक कार पकड़ी थी। जिसमें तीन लाख रुपये से अधिक की शराब भरी हुई थी। कार सवार तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने सिहानी गेट एरिया के एक गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम से करोड़ों रुपये की शराब जब्त की। साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार किया। करोड़ों रुपये की शराब के साथ गोदाम को सील किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आमतौर पर 600 रुपये की शराब की बोतल में लॉकडाउन में 1800 से 2000 रुपये तक की बेची जा रही थी।
हरियाणा से भी तस्करी जारी
बागपत में शराब की तस्करी और कालाबाजारी का काम जोरों से चल रहा है। हरियाणा से तस्करी कर बागपत में अभी भी माफिया शराब के कारोबार में लगे हुए हैं। एसपी बागपत के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है। बागपत कोतवाली पुलिस ने अपमिश्रित शराब बनाने वाले एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब बनाकर एक बोतल पर 500 रुपये तक कमा रहे है। वहीं अंग्रेजी शराब 600 की बोतल 1200 से 1500 रुपये तक बेची जा रही है। एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि जनपद में अवैध शराब का कार्य करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर
जिले में ऑन डिमांड शराब की तस्करी करने वालों को एक्टिव हुई 5 थानों की पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे अंग्रेजी और कच्ची शराब बरामद की है। रबूपुरा पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब पकड़ी है। हरियाणा राज्य की सीमा से अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले ताराचंद और कमल से 60 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है, जबकि भट्टी पर तैयार हो रही 500 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। कासना और थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 12 लीटर शराब और कब्जे 2 किलो यूरिया भी बरामद किया है।
हॉटस्पॉट एरिया में की जा रही थी डिलिवरी
नोएडा में थाना 49 पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में भी शराब की तस्करी करने वाले रिंकू, अमित कसाना, कपिल धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। 5 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। सेक्टर 93 स्थित एल्डिको सोसाइट स्कॉच व्हिस्की सप्लाई करने पहुंचे 2 आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
बुलंदशहर में दूध के दाम घटे
लॉकडाउन में दूध के दाम में गिरावट आई है। देहात क्षेत्र में डेरी पर बिकने वाले दूध में कमी आई है। बड़ी मात्रा में ट्रेन के जरिये दिल्ली के लिए दूध की सप्लाई की जाती है। कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली में 50 से ₹55 रुपये प्रति लीटर तक दूध बिक जाता था। लेकिन ट्रेन बंद होने के बाद नहीं पहुंच पा रहा है। अब गांव में दूध 30 से ₹40 प्रति लीटर तक बिक रहा है। सुल्तानपुर गांव के राजेश कुमार ने बताया कि गांव में कई लोग दूध दिल्ली लेकर जाते थे, जो बंद हो गया है। डेरी पर भी दूध नहीं ले रहे है। यहीं वजह से दूध के दाम में गिरावट आई है।
Updated on:
28 Apr 2020 11:10 am
Published on:
28 Apr 2020 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
