
VIDEO: बारिश के मौसम में Hair Fall और चिपचिपे बाल से छुटकारा, साथ ही लंबे बाल और शाइनिंग के लिए Hair Expert की Tip
नोएडा। बारिश ( barish ) से जहां मौसम सुहाना हो जाता है वहीं गर्मी से भी राहत मिलती है। लेकिन इस मौसम में स्वास्थ्य का भी काफी ख्याल रखना होता है। साथ ही बारिश के मौसम में बालों को लेकर भी काफी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही मॉनसून ( monsoon ) में बालों को सबसे ज्यादा किसी चीज से बचाना चाहिए। हेयर फॉल ( hair fall ) की समस्या से कैसे पाए हमेशा के लिए छुटकारा, बालों में कलर कराना कितना सही है। बालों को खुला रखें या बांध कर रखें। ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब जानेंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर अनु जायसवाल से। जिन्होंने दवाई और केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह खान-पान को बेहतर करने के साथ ही बालों को हेल्दी ( Hair Care Tips ) रखने के कई टिप्स दिए।
डॉक्टर अनु जायसवाल बताती हैं कि बारिश के मौसम में बालों को Extra Care की जरूरत होती है। इस मौसम में बारिश के साथ उमस भी रहती है, जिससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें नमी रहती है। इसकी वजह से बाल अपनी नेचुरल ब्यूटी खो देते हैं। बालों का झड़ना और दोमुंहे बालों जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। कुछ आसान तरीकों से आप इन दिक्कतों से निजात पा सकती हैं।
Updated on:
13 Jul 2019 12:16 pm
Published on:
13 Jul 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
