
नोएडा सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। युवती ने सेक्टर-63 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
कुछ दिन पहले हुई थी आरोपी और युवती की मुलाकात
थाना प्रभारी ने बताया कि गाजियाबाद निवासी युवती नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक ऑफिस में काम करती है। कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान जुबैर से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पीड़िता का आरोप है कि 11 जनवरी को जुबैर उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
धर्म नहीं बदलने पर वीडियो वायरल की धमकी
इसी बीच आरोपी जुबैर ने मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद से जुबैर लगातार युवती पर अपना धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहा था। धर्म न बदलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। युवती ने धमकी से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की।पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी जुबैर निवासी बरेली को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती जिस वीडियो का दावा कर रही है। उसे बरामद करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
26 Jan 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
