गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में मोबाइल शोरूम पर बैठे कर्मचारी तब दंग रह गये। जब उनके पास एक ग्राहक ने सात हजार रुपये का मोबाइल खरीदने के बाद रुपये देने की जगह एक थैला रख दिया।थैले में एेसी करेंसी देखते ही कर्मचारियों ने लेने से साफ इनकार कर दिया। वहीं ग्राहक ने यह करेंसी न लेने पर पुलिस बुलाने की धमकी दे दी। मामला गर्म होने पर मोबाइल कंपनी कर्मचारियों ने शोरूम मालिक को बुला लिया।इतना ही नहीं शोरूम मालिक द्वारा यह न लेने पर युवक ने पुलिस बुलाने की धमकी दे दी। जिसके बाद शोरूम मालिक ने खुद से एक वीडियो तैयार कराया।
ग्राहक ने काउंटर पर भरा हुआ थैला तो शोरूम कर्मचारी हुए हैरान
दरअसल गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित मोबाइल शोरूम पर बुधवार को ग्राहक मोबाइल लेने पहुंच गया। उसने सात हजार रुपये का एक मोबाइल खरीदा। आैर इसके बदले थैले में भरे सात हजार रुपये के सिक्के दे दिये। यह देखते ही मोबाइल शोरूम कर्मचारी दंग रह गये। उन्होंने जब सिक्के लेने से इनकार कर दिया। ग्राहक ने उन्हें धमकी दी कि अगर सिक्के नहीं लिये तो पुलिस को बुला लूंगा। इस पर शोरूम मालिक ने ग्राहक के दो दो रुपये के ३५०० सिक्के लेने के साथ ही एक वीडियो भी बनवाया। उधर ग्राहक भी दोबारा से सिक्कों में ही एक आैर मोबाइल खरीदने आने की बात कह मोबाइल लेकर निकल गया।